Hindi

चेहरे पर आएगी सोने सी चमक,अक्षय तृतीया पर पहनेंगे जया किशोरी सी 8 सूट

Hindi

येलो कॉटन सूट

अक्षय तृतीया के दिन येलो रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है। आप चाहे तो जया किशोरी की तरह प्लेन येलो सूट का साथ दुपट्टा ले सकती हैं। कम कीमत में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग सूट विद प्लाजो पैंट

क्रीम कलर के लॉन्ग सूट के साथ जया ने प्लाजो पैंट पहना है। गर्मी के मौसम के लिए उनका यह सूट काफी सही है। इस तरह सूट पर्सनालिटी में निखार लाता है।

Image credits: facebook
Hindi

हॉट पिंक सूट

चेहरे पर गुलाबी नूर लेकर आता है इस तरह का सूट और दुपट्टा। पर्व त्योहार में इस तरह का सूट पहनने के लिए वार्डरोब एक बार शामिल करें और सालो-साल इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
Hindi

बेबी पिंक सूट

अगर आप डार्क पिंक की शौकीन नहीं है तो बेबी पिंक सूट पहन सकती हैं।  जया की तरह आपके चेहरे पर भी निखार आ जाएगा। लाइट पिंक लिस्टिक इस सूट से मैच कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

ऑफ व्हाइट सूट

छोटे नेकलाइन से सजे अनारकली सूट आपको क्लासिक लुक देता है। गर्मी में इस तरह का सूट पहनकर आप ऑफिस जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल सूट

जया किशोरी का पर्पल सूट बहुत ही खूबसूरत डिजाइन से सजा है। प्लेन सूट के गले का बॉर्डर जरी वर्क से सजाया गया है। वहीं हैवी दुपट्टा इसके साथ जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन पिंक ऑर्गेंजा सूट

प्लेन पिंक टिशू फैब्रिक सूट में जया क्यूट लुक दे रही हैं। प्लेन सूट पहनने की शौकीन है तो इस तरह का ड्रेस जरूर कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक की शौकीन है जया

जया किशोरी का सूट कलेक्शन देखकर आप समझ गए होंगे कि उनके पास पिंक सूट का अच्छा खासा कलेक्शन है। अगर आप भी उनकी तरह गुलाबी रंग पसंद करती हैं तो इन कलेक्शन में से एक चुन लें। 

Image credits: facebook

अदा की अदा छीन पाएं ग्लैमरस अवतार, बिग ब्रेस्ट पर ट्राई करें 8 ब्लाउज

घर के काम में ना होगी परेशानी, Pushpa 2 की Priya सी चुनें 8 पतली साड़ी

यहां दूल्हे की उल्टा लटकार जूतों से होती है पिटाई, फिर करता है शादी

गर्मी का पारा और जाएगा चढ़, जब पहनेंगी हीरामंदी की आलमजेब सी 8 ड्रेस