Hindi

समर में साबुन से करें ब्रेकअप, बनाएं ये 4 नेचुरल फेसवॉश और लाएं ग्लो

Hindi

समर में स्किन का ख्याल जरूरी

गर्मी के मौसम में स्किन का ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। पसीने और धूल की वजह से स्किन में गंदगी जम जाती है। मुंहासे निकलने लगते हैं और स्किन डल दिखता है।

Image credits: freepik
Hindi

साबुन स्किन को पहुंचाता है नुकसान

रोज साबुन लगाने से स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। स्किन का पीएच संतुलन बिगड़ जाता है और ड्राइनेस दिखने लगती है। इस समर आप नेचुरल फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

Image credits: freepik
Hindi

ओटमिल और दही फेस वॉश

2 चम्मच ओटमील को पीस कर उसे दही के साथ मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाते हुए मालिश करें। 2 मिनट बाद धो दें। ओटमिल स्किन को एक्सफोलिएट करता है वहीं दही स्किन को साफ रखता है।

Image credits: social media
Hindi

नारियल तेल और बेकिंग सोडा फेस वॉश

1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं और नम चेहरे पर लगाए। धीरे-धीरे स्किन का मसाज करें। एक मिनट बाद धो दें। इससे स्किन साफ होता है और ग्लोइंग भी।

Image credits: social media
Hindi

बेसन फेस वॉश

गर्मी में आप चेहरे पर बेसन लगाएं। एक चम्मच बेसन में दही और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। फिर पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 3 मिनट तक इसे रहने दें। फिर धो दें।

Image credits: Freepik
Hindi

शहद और नींबू फेस वॉश

1 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण चेहरे पर लगाएं और हल्कका मसाज करें। 2 मिनट बाद इसे धो दें। शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नींबू चमकदार बनाता है।

Image credits: social media

ब्रेस्ट को देगा परफेक्ट शेप, पहनें अंजली अरोड़ा सी 8 ब्लाउज डिजाइन

पसीने से भी मिलेगी राहत, समर में वार्डरोब में लाएं Kareena से 8 कफ्तान

Mother's day पर इन नेल एक्सटेंशन से अपनी मां को दिखाएं अपनी फीलिंग्स

चेहरे पर आएगी सोने सी चमक,अक्षय तृतीया पर पहनेंगे जया किशोरी सी 8 सूट