Hindi

New Blouse Design भरी धूप में भी देंगे कंफर्ट, 8 Idea बदल देंगे मौसम!

Hindi

हॉल्टर नेक स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

अगर आप किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं तो आप इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी के साथ पहन कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज फ्लोरल या किसी डिजाइन साड़ी के साथ परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब डिजाइन ब्लाउज

मल्टी कलर चाहिए तो इस तरह के ट्यूब डिजाइन ब्लाउज को आप मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर दर्जी से सिलवा भी सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप लॉन्ग और हैवी झुमके वियर कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रोशिया वर्क ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज आप किसी हुनरमंद दर्जी से बनवा सकती हैं या फिर डिजाइनर की मदद से बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप ज्वलेरी में आप हाथों में मैचिंग चूड़ी और सिंपल इयरिंगस पहनें।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैप कॉर्सेट ब्लाउज

अगर आप यूनिक लुक चाहती हैं तो आप अपनी साड़ी के साथ इस तरह का स्ट्रैप कॉर्सेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह के स्ट्रैप ब्लाउज में जहां आप कंफर्टेबल भी नजर आएंगी। 

Image credits: social media
Hindi

एडिशनल स्लीव बो ब्लाउज

आप एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज या स्टोन वर्क ब्लाउज से बोर हो गई हैं तो साटन का ऐसा एडिशनल स्लीव बो ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप एक प्लेन ब्लाउज में ऐसी डिजाइन को आजमा सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल वर्क एंब्रायडरी ब्लाउज

इस स्लीवलेस ब्लाउज में जहां आप भीड़ से अलग नजर आएंगी तो वहीं आप स्टाइलिश भी लगेंगी। अगर आप इस तरह का ब्लाउज पहन रही हैं तो इसके साथ में हैवी झुमके पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

रॉयल लुक के लिए ऐसी साड़ी पहन रही हैं तो आप इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज आज कल काफी ट्रेंड में हैं और इस तरह के ब्लाउज में आप काफी सुन्दर भी नजर आएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज

बोल्ड लुक चाहती हैं तो आप साड़ी के साथ इस तरह का स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह के स्ट्रैपलेस ब्लाउज आपको डीवा लुक देने में मदद करेंगे और सबसे अलग दिखाएंगे।

Image credits: Instagram

समर में साबुन से करें ब्रेकअप, बनाएं ये 4 नेचुरल फेसवॉश और लाएं ग्लो

ब्रेस्ट को देगा परफेक्ट शेप, पहनें अंजली अरोड़ा सी 8 ब्लाउज डिजाइन

पसीने से भी मिलेगी राहत, समर में वार्डरोब में लाएं Kareena से 8 कफ्तान

Mother's day पर इन नेल एक्सटेंशन से अपनी मां को दिखाएं अपनी फीलिंग्स