Hindi

मिर्जापुर-3 की सीएम साहिबा के साड़ी लुक्स है कमाल, झटपट कर लें कॉपी

Hindi

शेडेड साड़ी विथ ब्रालेट ब्लाउज

ईशा तलवार की तरह आप पर्पल, ब्लू और पिंक ट्रिपल शेड में साड़ी कैरी करें, जिसमें बीट्स का वर्क किया है और उसके साथ उन्होंने स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो प्रिंटेड साड़ी

ईशा तलवार की तरह एकदम सोबर बट स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप येलो कलर की प्रिंटेड साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कच्छ वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ईशा तलवार की तरह आप पिंक बेस में ग्रीन पत्तियों की डिजाइन बनी हुई फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनें। उसके साथ कंट्रास्ट में ब्लू कलर का डीप नेक ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी डिजाइन

ईशा तलवार की तरह ऑफिस या फिर टीचर्स स्कूल में इस तरह की ब्लू और पिंक कलर की कॉटन प्लीटेड साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ चाहे तो स्ट्रैप वाला या हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड गोल्डन कॉटन साड़ी

ईशा का यह लुक भी बहुत क्लासी है। जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी पहनी, जिसमें गोल्डन कलर की गोटा पट्टी लेस है। उसके साथ ब्राउन कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सैटिन साड़ी

सैटिन सिल्क मैटेरियल में आप पिंक कलर की शेडेड साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें प्लीट्स के पास का हिस्सा प्लेन है और बाकी पल्लू के पास प्रिंटेड डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बनारसी सिल्क साड़ी

ईशा तलवार की तरह एकदम सोबर और क्लासी दिखने के लिए आप येलो कलर की बनारसी साड़ी पहनें, जिसमें गोल्डन वर्क है। उसके साथ स्लीवलेस कंट्रास्ट ब्लू कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram

अंबानी लेडीज का स्टाइल होगा फेल! पार्टी में पहनें मोतियों के 10 ब्लाउज

सावन में लगेगी आग, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 10 ग्रीन ड्रेस

Guru Purnima 2024 पर गुरुओं को भेजें ये बधाई संदेश, मिलेगा आशीर्वाद

नई दुल्हन सासू की बन जाएगी लाडली, गिफ्ट में दें नीता अंबानी सी 8 साड़ी