श्वेता तिवारी की एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजी ग्रीन साड़ी बहुत ही एलिगेंट लगती है। इसमें जटिल कढ़ाई का काम होता है जो इसे खास बनाता है।
येलो ग्रीन ऑफ शोल्डर फ्रॉक में श्वेता तिवारी बोल्ड लुक दे रही हैं। बीएफ के साथ डेट पर आप इस तरह की आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।
ग्रीन कलर के मिरर वर्क सूट में श्वेता तिवारी बेहद प्यारी लग रही हैं। सूट पर मिरर वर्क वर्क बहुत ही सुंदर लग रहा है। इस तरह का सूट 2000 के नीचे मिल जाएगी।
ग्रीन कलर के प्लाजो के साथ श्वेता तिवारी ने ग्रीन ब्लाउज और ऊपर से ओपन जैकेट पहना है। जो शानदार लग रहा है। इस तरह के को-ऑर्ड ड्रेस आपको 2-3 हजार में मिल जाएंगी।
येलो ग्रीन मिक्स स्लिट कट ड्रेस पर ग्रीन प्रिंट दिया गया है। जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। पार्टी में आप इस तरह के आउटफिट चुन सकते हैं।
हरियाली ग्रीन साड़ी आप घर पर कैरी कर सकती हैं। ग्रीन साड़ी के पल्लू पर फ्लावर प्रिंट है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप श्वेता के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं।
फ्रंट में नी-लेंथ और बैक में लॉन्ग इस यूनिक ड्रेस में श्वेता कमाल की हसीन लग रही हैं। सावन में आप इस तरह की ड्रेस किसी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए आप श्वेता के इस गाउन को रिक्रिएट कर सकती हैं। डार्क ग्रीन गाउन पर गोल्डन प्रिंट दिया गया है। वहीं ब्रेस्ट एरिया पर सीक्वेंस का काम किया गया है।
सावन में अगर किसी पार्टी में आपको शामिल होना है तो आप श्वेता तिवारी की तरह लाइट ग्रीन शेड की ड्रेस पहनकर जा सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करेगा।