Hindi

सावन में लगेगी आग, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 10 ग्रीन ड्रेस

Hindi

ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

श्वेता तिवारी की एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजी ग्रीन साड़ी बहुत ही एलिगेंट लगती है। इसमें जटिल कढ़ाई का काम होता है जो इसे खास बनाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर फ्रॉक येलो ग्रीन फ्रॉक

येलो ग्रीन ऑफ शोल्डर फ्रॉक में श्वेता तिवारी बोल्ड लुक दे रही हैं। बीएफ के साथ डेट पर आप इस तरह की आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन मिरर वर्क सूट

ग्रीन कलर के मिरर वर्क सूट में श्वेता तिवारी बेहद प्यारी लग रही हैं। सूट पर मिरर वर्क वर्क बहुत ही सुंदर लग रहा है। इस तरह का सूट 2000 के नीचे मिल जाएगी।

Image credits: shweta tiwari Instagram
Hindi

ग्रीन को-ऑर्ड ड्रेस

ग्रीन कलर के प्लाजो के साथ श्वेता तिवारी ने ग्रीन ब्लाउज और ऊपर से ओपन जैकेट पहना है। जो शानदार लग रहा है। इस तरह के को-ऑर्ड ड्रेस आपको 2-3 हजार में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन स्लिट कट ड्रेस

येलो ग्रीन मिक्स स्लिट कट ड्रेस पर ग्रीन प्रिंट दिया गया है। जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। पार्टी में आप इस तरह के आउटफिट चुन  सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हरियाली ग्रीन साड़ी

हरियाली ग्रीन साड़ी आप घर पर कैरी कर सकती हैं। ग्रीन साड़ी के पल्लू पर फ्लावर प्रिंट है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप श्वेता के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल पैरेट ग्रीन ड्रेस

फ्रंट में नी-लेंथ और बैक में लॉन्ग इस यूनिक ड्रेस में श्वेता कमाल की हसीन लग रही हैं। सावन में आप इस तरह की ड्रेस किसी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन टाइट गाउन

बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए आप श्वेता के इस गाउन को रिक्रिएट कर सकती हैं। डार्क ग्रीन गाउन पर गोल्डन प्रिंट दिया गया है। वहीं ब्रेस्ट एरिया पर सीक्वेंस का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर शिमरी ग्रीन ड्रेस

सावन में अगर किसी पार्टी में आपको शामिल होना है तो आप श्वेता तिवारी की तरह लाइट ग्रीन शेड की ड्रेस पहनकर जा सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करेगा।

Image credits: Instagram

Guru Purnima 2024 पर गुरुओं को भेजें ये बधाई संदेश, मिलेगा आशीर्वाद

नई दुल्हन सासू की बन जाएगी लाडली, गिफ्ट में दें नीता अंबानी सी 8 साड़ी

DJ वाले बाबू भी होंगे फ्लैट, क्लब में पहन थिरके नताशा सरीके 8 Dress

सावन में लगेंगी शिव को प्यारी, जब पहनेंगी TV की पार्वती सी 8 सूट-साड़ी