Hindi

DJ वाले बाबू भी होंगे फ्लैट, क्लब में पहन थिरके नताशा सरीके 8 Dress

Hindi

येलो बॉडीकॉन वन शोल्डर ड्रेस

नताशा स्टेनकोविक की तरह क्लब में हुसैन का जलवा बिखरने के लिए आप इस तरह की येलो कलर की बॉडीकॉन वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फेदर स्टाइल फ्रिल ड्रेस

नताशा स्टेनकोविक की तरह क्लब में ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप बेज कलर की फेदर वाली लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैटेलिक ड्रेस

नताशा का यह लुक भी आपको पार्टी में एकदम सिजलिंग हॉट लुक देगा। उन्होंने ब्लैक कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ गोल्डन मैटेलिक बस्टियर टॉप पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट फ्रिल लॉन्ग गाउन

किसी पार्टी में अगर आप एकदम प्रिंसेस की तरह लगना चाहती हैं, तो नताशा की तरह ग्रे कलर की फ्रिल वाली लॉन्ग ड्रेस कैरी करें। जिसमें हाई थाई स्लिट दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस

नताशा की तरह पब में हॉट चिक दिखने के लिए आप सिल्वर कलर की शिमर वाली लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें शोल्डर पर दो पतले स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर बॉडीकॉन ड्रेस

नताशा का यह लुक भी क्लब में आपको सबसे अट्रैक्टिव लुक देगा। उन्होंने ब्लैक कलर की लेदर फैब्रिक की ट्यूब स्टाइल बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल की है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर स्कर्ट टॉप

सिल्वर कलर बहुत ही आई अट्रैक्टिव होता है। आप सिल्वर मैटेलिक कलर के फैब्रिक में क्रॉप टॉप और प्लीटेड लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

सावन में लगेंगी शिव को प्यारी, जब पहनेंगी TV की पार्वती सी 8 सूट-साड़ी

घर पर दिखना है स्टाइलिश, चुनें Munna Bhai MBBS की डॉ. सुमन सी 8 साड़ी

Potli के 8 लेटेस्ट डिजाइन, Aish-Aaradhya नहीं Suhana का सबसे कीमती बैग

जवां बहुओं के लिए 8 जड़ाऊ ब्लाउज, जिसे पहनकर आप लगेंगी जोहरा जबीं