ऐसे पोटली बैग देखने में बेहद यूनीक नजर आते हैं। इसमें आप चाहें तो फुल वर्क या फिर हेमलाइन और हैंडल में मिरर वर्क का काम किए बैग ले सकती हैं। ऐसा डिजाइन करीब 2000 तक में मिल जाएगा।
अगर आपकी ऑउटफिट में सीक्विन वर्क का काम हो रखा है तो आप ऐश की तरह इस तरीके सीक्विन वर्क पोटली बैग चुनें। इस तरीके का पोटली बैग आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
अगर आपको किसी घर की शादी में जाना है या कोई करीबी दोस्त का फंक्शन है तो पर्ल डिजाइन वाला पोटली बैग आपके लुक को अप-टू-डेट करने में मदद करेगा।
अगर आपकी ऑउटफिट में वेलवेट फैब्रिक और वर्क किया गया है तो आप ऐसे डिजाइन का पोटली बैग चुन सकती हैं। इसमें रेड के अलावा ब्लैक और ग्रीन कलर काफी ज्यादा ट्रेंड में रहता है।
सिल्वर के अलावा गोल्डन कलर के मैटलिक पोटली बैग को भी खूब पसंद किया जाता है। आप सारा की तरह ऐसा बैग कैरी करके ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं और ये काफी ट्रेंडी लगेगी।
इस तरीके का पोटली बैग की कॉपी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। आप इसे बनारसी साड़ी के साथ रॉयल अंदाज में कैरी कर सकती हैं।
आजकल मल्टी-लेयर डिजाइंस काफी चलन में नजर आ रहा है। अगर आपके ब्राइडल ऑउटफिट में गोल्डन वर्क है तो ऐसा पोटली बैग आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
मल्टी कलर लहंगा के साथ सुहाना ने ये एज़्टेक एल्योर पर्पल बैग, अंबानी की शादी में कैरी किया था। ये उनके लुक के साथ परफेक्ट मैच है। उनके इस पोटली बैग की कीमत 7,200 रुपए है।