Potli के 8 लेटेस्ट डिजाइन, Aish-Aaradhya नहीं Suhana का सबसे कीमती बैग
Other Lifestyle Jul 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
मिरर वर्क पोटली बैग
ऐसे पोटली बैग देखने में बेहद यूनीक नजर आते हैं। इसमें आप चाहें तो फुल वर्क या फिर हेमलाइन और हैंडल में मिरर वर्क का काम किए बैग ले सकती हैं। ऐसा डिजाइन करीब 2000 तक में मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
सीक्विन वर्क पोटली बैग
अगर आपकी ऑउटफिट में सीक्विन वर्क का काम हो रखा है तो आप ऐश की तरह इस तरीके सीक्विन वर्क पोटली बैग चुनें। इस तरीके का पोटली बैग आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: Our own
Hindi
पर्ल डिजाइन पोटली बैग
अगर आपको किसी घर की शादी में जाना है या कोई करीबी दोस्त का फंक्शन है तो पर्ल डिजाइन वाला पोटली बैग आपके लुक को अप-टू-डेट करने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट फैब्रिक पोटली बैग
अगर आपकी ऑउटफिट में वेलवेट फैब्रिक और वर्क किया गया है तो आप ऐसे डिजाइन का पोटली बैग चुन सकती हैं। इसमें रेड के अलावा ब्लैक और ग्रीन कलर काफी ज्यादा ट्रेंड में रहता है।
Image credits: varindertchawla
Hindi
मैटलिक कलर पोटली बैग
सिल्वर के अलावा गोल्डन कलर के मैटलिक पोटली बैग को भी खूब पसंद किया जाता है। आप सारा की तरह ऐसा बैग कैरी करके ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं और ये काफी ट्रेंडी लगेगी।
Image credits: Our own
Hindi
जरी वर्क पोटली बैग
इस तरीके का पोटली बैग की कॉपी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। आप इसे बनारसी साड़ी के साथ रॉयल अंदाज में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बीड्स लेयर पोटली बैग
आजकल मल्टी-लेयर डिजाइंस काफी चलन में नजर आ रहा है। अगर आपके ब्राइडल ऑउटफिट में गोल्डन वर्क है तो ऐसा पोटली बैग आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी फैब्रिल पर्ल पोटली
मल्टी कलर लहंगा के साथ सुहाना ने ये एज़्टेक एल्योर पर्पल बैग, अंबानी की शादी में कैरी किया था। ये उनके लुक के साथ परफेक्ट मैच है। उनके इस पोटली बैग की कीमत 7,200 रुपए है।