Hindi

जवां बहुओं के लिए 8 जड़ाऊ ब्लाउज, जिसे पहनकर आप लगेंगी जोहरा जबीं

Hindi

स्वीटहार्ट कट जड़ाऊ ब्लाउज

कियारा आइवरी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया है, जो कि खूब जड़ाऊ है। इसकी इंट्रीकेट कढ़ाई कमाल की है। हेमलाइन पर स्वीटहार्ट कट बना हुआ था, जो मिडरिफ फ्लॉन्ट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

टर्टल नेक पर्ल वर्क ब्लाउज

आप हैवी ब्रेस्ट पर अपने लहंगे संग ऐसा स्टाइलिश टर्टल नेक पर्ल वर्क ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। ये आपको एकदम बोल्ड लुक देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन जड़ाऊ ब्लाउज

आजकल मार्केट में ऐसे पर्ल वर्क ब्लाउज काफी मिल रहे हैं। ये प्लंजिंग नेकलाइन जड़ाऊ ब्लाउज आपके लुक को किसी भी साड़ी या लहंगे के संग अट्रैक्टिव बनाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बंदगला स्टाइल स्टोन ब्लाउज

इस मानसून सीजन आप अपनी किसी कॉटन साड़ी के साथ इस तरह का हाई नेक बंदगला स्टाइल ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इसपर आप पर्ल की जगह स्टोन से भी लुक को एलिगेंट बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल जड़ाई ब्लाउज

यदि आपको हैवी ब्रेस्ट को बोल्ड लुक देना है तो डीवा के जैसा ट्यूब स्टाइल जड़ाई ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज पर सितारों का वर्क हुआ है। जो कि इसे स्टनिंग बना रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क डीप नेक ब्लाउज

आप अपनी किसी सिंपल सोबर साड़ी को स्मार्ट लुक देने के लिए उसके साथ ऐसा हैवी वर्क डीप नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ ही राधिका तरह पूरे ब्लाउज में लटकन लगवाकर लुक को हॉट बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल पर्ल लटकन ब्लाउज

अभिनेत्री का फ्लोरल लखनवी वर्क लहंगा के संग डीप नेक विद फुल पर्ल लटकन ब्लाउज पहना है। इससे लुक काफी शानदार लगेगा। आप इसे एक बार जरूर स्टाइल करके देखें।

Image credits: Instagram

Pimples का करें काम तमाम, ग्रीन टी से टी ट्री तक 8 Tips आएंगी बहुत काम

आंटी की भी रहेंगी लाडली, जब रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी करेंगी कैरी

Natasa Stankovic की 7 साड़ी डिजाइन, जो सिंगल मदर्स की बढ़ा देंगी शान

ऐश्वर्या की ब्यूटी भी दुबई की राजकुमारी के आगे फेल,यकीन ना हो तो देखें