Hindi

ऐश्वर्या की ब्यूटी भी दुबई की राजकुमारी के आगे फेल,यकीन ना हो तो देखें

Hindi

दुबई की राजकुमारी के चर्चे

दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा इन दिनों शौहर को सोशल मीडिया पर तलाक दे कर चर्चा में हैं। लेकिन इससे पहले वो अपनी खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर छाई थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

30 साल की बिजनेसवूम की खूबसूरती के आगे सब फीका

30 साल की बिजनेसवूमन शेखा की खूबसूरती के आगे सब फीका लगता है। 5'7 इंच की इस हसीना का फेसकट कमाल का है। लंबे बाल उनकी सुंदरता में चार-चांद लगाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल मेकअप में लगती हैं शेखा प्यारी

शेखा हमेशा मिनिमल मेकअप करना पसंद करती हैं। वो ऐसी लिपस्टिक चुनती हैं जो उनके आउटफिट को कंप्लीमेंट करता हो। छोटी सी ईयरिंग्स के साथ उन्होंने प्रिटेंड ब्लू ड्रेस को पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयर को देती हैं ट्विस्ट

 शेखा अपने लुक को इन्हेंस करने के लिए बालों के कलर और स्टाइलिंग में ट्विस्ट देती हैं। गोल्डन हेयर को उन्होंने लाइट कर्ल करते हुए बांधा है जो पिंक ड्रेस पर परफेक्ट लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

शेखा मेहरा का शौक

शेखा मेहरा को जानवरों से मोहब्बत है। इसके साथ वो लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। उनके गैराज में शानदार लग्जरी कारें शामिल हैं। जिसकी वो सवारी आए दिन सवारी करना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बिजनेसवूमन भी हैं शेखा

अरब देशों की सबसे सुंदर राजकुमारी सोशल वर्क भी करती हैं। महिलाओं के लिए वो कई कार्यक्रम चलाती हैं। वो एक बिजनेसवूमन भी हैं। 2-3 सौ मिलियन उनका नेट वर्थ बताया जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी के एक साल बाद लिया तलाक

खूबसूरती की मल्लिका का पर्सनल लाइफ ठीक नहीं है। शादी के एक साल बाद ही उन्होंने अपने शौहर से तलाक ले लिया है। उनका आरोप है कि उनके पति का अफेयर किसी और के साथ है। 

Image credits: Instagram

बोरिंग साड़ी में भी आ जाएगी जान, जब पहनेंगी 8 Plunging Neckline Blouse

Sreejita de से चुनें 8 ब्लाउज डिजाइन, Heavy Breast पर खूब खिलेगा

Urvashi Rautela से चुनें 7 Blouse, Heavy Breast भी दिखेगा स्लिम-सुडैल!

Hariyali Teej के लिए अभी से चुन लें 8 साड़ियां, पड़ोसन भी जल-भुनेंगी