Urvashi Rautela से चुनें 7 Blouse, Heavy Breast भी दिखेगा स्लिम-सुडैल!
Other Lifestyle Jul 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:our own
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
थ्रेड वर्क के काम वाले ब्लाउज पर उर्वशी ने पफ वालीं शॉर्ट स्लीव्स डिजाइन चुनी है। एचडी मेकअप और इयरिंग से टीम अप कर इस स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में वो कमाल लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हेवी एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज
हेवी एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज डिजाइन के लिए उर्वशी के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। स्लीव्स पर आप टैसल का काम कराकर इसे यूनिक बना सकती हैं। साथ ही नेकलाइन अपने हिसाब से चुनें।
Image credits: our own
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
लहंगे में अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो उर्वशी की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इसके साथ आपको चोकर या नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
अगर आप महफिल में अलग नजर आना चाहती हैं तो उर्वशी की तरह ऐसा डिजाइनर प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी पहनकर लुक में चार चांद लगाएं।
Image credits: our own
Hindi
मिरर वर्क U नेक ब्लाउज
अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के मूड में नहीं हैं तो U नेक ब्लाउज ट्राई करें। ये हमेशा ही हैवी ब्रेस्ट पर खूब सूट होते हैं और इनमें आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: our own
Hindi
पर्ल और स्टोन वर्क ट्यूब ब्लाउज
महफ़िल में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो उर्वशी की तरह पर्ल और स्टोन वर्क वाला ट्यूब ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। ये आपको काफी बोल्ड लुक देगा।
Image credits: our own
Hindi
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
हॉट चिक लुक पाने के लिए आप चाहें तो साड़ी के साथ इस तरह का नूडल स्ट्रैप ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। ये आपके साड़ी लुक को हमेशा ग्रेसफुल बनाने में मदद करेगा।