Hindi

स्त्री का पूरा होगा 16 शृंगार, पूजा में पहनें श्रद्धा कपूर सी 7 Saree

Hindi

रफल्ड पैटर्न पोल्का साड़ी

पेस्टल शेड आखिर किसे नहीं पसंद। ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहती हैं तो आप इस तरह की रफल्ड पैटर्न पोल्का साड़ी भी वियर कर सकती हैं। ये आपको यंग लुक देने में मदद करेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लेन शिफॉन साड़ी

शेडेड और मिक्स मैच से बोर हो चुकी हैं तो आप इस तरह की प्लेन साड़ी पर भी हाथ आजमा सकती हैं। श्रद्धा ने रेड कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी को हैवी वर्क ब्लाउज संग पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पाउडर ब्लू साटन साड़ी

श्रद्धा कपूर की ये साड़ी कहीं पर भी पहनकर जाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन में से एक है। आप इससे मैच होती हुई पाउडर ब्लू साटन साड़ी बाजार से सस्ते दाम में लेकर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

एवरग्रीन बनारसी साड़ी

आप अपने ऑफिस से लेकर शादी, पार्टी और पूजा तक में कहीं भी एवरग्रीन लुक के लिए ऐसी बनारसी साड़ी पहन सकते हैं। बनारसी साड़ियों में हर लड़की किसी हीरोइन से कम नहीं लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कस्टमाइज रेडी टू वियर साड़ी

अगर आपको साड़ी पहननी नहीं आती है तो इस तरह की कस्टमाइज रेडी टू वियर साड़ी का ऑप्शन ट्राई करना ना भूलें। ये इंडो वेस्टर्न लुक देती है और इसमें सब आपके ऑटोग्राफ के लिए लाइन लगाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी जॉर्जट साड़ी

श्रद्धा कपूर की तरह आप किसी खास पूजा-पाठ में जाने के लिए इस तरह की फ्लोरल एंब्रायडरी वर्क वाली जॉर्जट साड़ी चुन सकती हैं। यह फ्लोरल साड़ी आपको एक अलग तरीके का ग्रेस देगी।

Image credits: Instagram

8 Multi Color Blouse हर बॉडी पर लगेंगे कमाल-बवाल, पहनें New Designs

36 की मॉम भी लगेंगी हूर, पहनें रुबीना दिलैक सी 8 ग्रीन साड़ी-सूट

करोड़ों से नीचे बात ही नहीं बनती! मोटी कीमत में Isha ने लिया मांग टीका

हैवी ब्रेस्ट पर परफेक्ट लगेगी, प्रियंका चोपड़ा जैसे 8 ब्लाउज डिजाइन