करोड़ों से नीचे बात ही नहीं बनती! मोटी कीमत में Isha ने लिया मांग टीका
Other Lifestyle Jul 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
रॉयल ब्लू और सिल्वर साड़ी-ब्लाउज
अनंत अंबानी के संगीत में ईशा अंबानी ने ये मोस्ट एक्सक्लूसिव डिजाइनर साड़ी पहनी थी। रॉयल ब्लू और सिल्वर सीक्विन साड़ी-ब्लाउज का कॉम्बिनेशन सबसे कमाल का लगा था।
Image credits: instagram
Hindi
मोस्ट स्टाइलिश डायमंड ज्वेलरी
इस क्लासी साड़ी के साथ ईशा अंबानी ने मोस्ट स्टाइलिश डायमंड ज्वेलरी पहनी थी। पूरी जूलरी को देखकर ही समझ आ रहा था कि ये कितनी महंगी होगी। वाकई इसकी कीमत हर किसी को हैरान कर सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वायर शेप्ड मांग टीका
ईशा अंबानी ने अनंत अंबानी की शादी में एक बेहद ही खूबसूरत सिंगल-डायमंड स्क्वायर शेप्ड वाला मांग टीका चुना था। जिसकी कीमत सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सिंगल डायमंड मांग टीका
ईशा ने स्क्वायर शेप्ड वाला सिंगल डायमंड मांग टीका पहना। मांग टीके में सिर्फ एक ही डायमंड था लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा है।
Image credits: Instagram
Hindi
4.59 करोड़ कीमत
ज्वेलरी कंटेंट क्रिएटर ध्रुमित मेरुलिया ने अब ईशा के हेडपीस के बारे में जानकारी दी है। यह 14 कैरेट का कुशन-कट डायमंड है और इस मांग टीके की कीमत 4.59 करोड़ रुपए है।
Image credits: Instagram
Hindi
शिआपरेली की है ये साड़ी
आपको बता दें, ईशा अंबानी ने 'शिआपरेली' से ब्लू कलर की एक कस्टमाइज़्ड साड़ी पहनी थी। इसके साथ में सिल्वर-टोन्ड हुडेड-स्टाइल ब्लाउज बहुत ही डिफरेंट लुक दे रहा था।