Hindi

8 Travel Tips काम करेंगी आसान, चिपचिप गर्मी में ऐसे प्लान करें Holiday

Hindi

ट्रैवलिंग के लिए 8 बेस्ट टिप्स

गर्मी की छुट्टियां दुनिया को देखने और नई जगहों को एक्सप्लोर करने का सुनहरा अवसर देती हैं, लेकिन गर्मी में घूमना आसान नहीं होता है। जानें ट्रैवलिंग के लिए 8 बेस्ट टिप्स बता रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

हाइड्रेटेड का ध्यान

गर्मी से बचने के लिए हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। खूब सारे तरल पदार्थ पीने की कोशिश करें जैसे पानी वाले फल शरीर, लेकिन शराब, चाय या कॉफी जैसे पेय पदार्थों से बचना चाहिए।

Image credits: Wikipedia
Hindi

हल्के रंग के ढीले कपड़े चुनें

तपती गर्मी में बहुत पसीना आता है। इससे निपटने के लिए हल्के रंग के कपड़े पैक करने चाहिए। हल्के और ढीले-ढाले सूती कपड़े या सिंथेटिक कपड़े चुनें जो पसीने को सोखने के लिए सही हों। 

Image credits: Freepik
Hindi

हल्का भोजन करें

गर्मियों में भारी भोजन खाने से गर्मी पैदा हो सकती है। पचाने और मेटाबॉलिज्म में अधिक मेहनत करनी पड़ती है। यह शरीर के तापमान को बढ़ाता है। ये आपको पसीने से तर और सुस्त बनाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

छाया की तलाश करें

वेकेशन के दौरान सबसे गर्म हिस्सों के दौरान छाया की तलाश करें। ठंडी सुबह और शाम के आसपास घूमने जाने का प्लान बनाएं। छायादार स्थानों या आउटडोर कैफे में ब्रेक लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडी सिकाई करें

आपको गर्मी की वजह से खुद को ठंडा रखना मुश्किल लगता है, तो ठंडे पानी से तौलिया गीला करें या बर्फ की थैली लें। इसे अपने माथे, गर्दन के पीछे या कलाई पर रखें। इससे जल्दी ठंडक मिलेगा।

Image credits: freepik
Hindi

पहाड़ों में छुट्टियां मनाएं

तरोताजा होने और ठंडक पाने का एक तरीका पहाड़ों पर छुट्टियां मनाना है। इन क्षेत्रों में तापमान कम रहता है, जो गर्मी से राहत दिलाता है। यहां आप सुखद छुट्टियां मना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शरीर पर ठंडे पानी से छिड़काव

गर्मी से बचने का एक और आसान तरीका है कि अपने शरीर पर पानी छिड़कना। आप स्प्रे बोतल में पानी भरकर उसे फ्रिज में रख सकते हैं। जब आप बाहर जाएं, तो थर्मल कूलिंग लें।

Image credits: social media
Hindi

डुबकी लगाएं

बीच डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं, तो पानी का पूरा मजा लें। आप अपने होटल लौटने के बाद पूल में भी डुबकी लगा सकते हैं। ठंडे पानी में तैरने से गर्मी से तुरंत राहत मिलेगी।

Image credits: Pinterest

रुष्ट हो जाएंगे भोले बाबा, अगर सावन में शिव जी को अर्पित की ये 6 चीज

उर्वशी रौतेला सूट में लगती हैं संस्कारी, 8 Pic में देखें बेदाग ब्यूटी

Sawan में तन होगा हरा, सस्ते में खरीदें TV की अनुपमा सी 8 ग्रीन साड़ी

Puravi Nath की सुंदरता के आगे हसीनाएं फीकी! यकीन नहीं तो देखें 7 Pics