Hindi

उर्वशी रौतेला सूट में लगती हैं संस्कारी, 8 Pic में देखें बेदाग ब्यूटी

Hindi

ब्लू शरारा सूट

हैवी जरी वर्क से सजे ब्लू शरारा सूट में उर्वशी काफी सुंदर लग रही हैं।लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने चश्मा पहना है। इस तरह के सूट को आप फेस्टिव सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

मेटालिक सिल्क सूट

मेटालिक कलर के सिल्क सूट में उर्वशी बेदाग ब्यूटी लग रही हैं। फुल स्लीव्स सूट के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज ईयरिंग्स और नोज पीन पहना है। 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोर प्रिंट सूट

सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप इस तरह का फ्लोर प्रिंट सूट पहन सकती हैं। उर्वसी ने इस सूट के साथ प्लाजो पैंट पहना है। रेड दुपट्टा और चश्मा में वो स्टाइलिश लुक क्रिएट करती दिखीं।

Image credits: our own
Hindi

स्लीवलेस कुर्ती विद शरारा

उर्वशी रौतेला का यह लुक कमाल का है। येलो कलर के शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती के साथ उन्होंने शरारा पहना है जिस पर लेस का काम किया गया है। इस तरह का सूट किसी पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू शरारा सूट

ब्लू कलर के इस शरारा पर गोल्डन प्रिंट डिजाइन बनाया गया है। उर्वशी ने इस सूट के साथ नेट का दुपट्टा लिया है। इस तरह के सूट के साथ आप हैवी ईयरिंग्स पहन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन अनारकली सूट

अगर आप दोस्त या फिर घर की वेडिंग फंक्शन में अलग दिखना चाहती हैं, तो इस तरह के गोल्डन सितारों से सजे अनारकली सूट को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप गोल्डन या डायमंड ज्वेलरी भी जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सूट

लॉन्ग ब्लू कलर के कॉटन सूट में उर्वशी कंफर्टेबल लुक दे रही हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह के सूट को कम कीमत में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन शरारा

वेडिंग फंक्शन के लिए उर्वशी का यह मैरुन शरारा काफी परफेक्ट ड्रेस हो सकती हैं।सूट पर जहां गोल्डन का हैवी प्रिंट दिया गया है। वहीं शरारा पर  भी सुंदर डिजाइन बनाया गया है।

Image credits: Instagram

Sawan में तन होगा हरा, सस्ते में खरीदें TV की अनुपमा सी 8 ग्रीन साड़ी

Puravi Nath की सुंदरता के आगे हसीनाएं फीकी! यकीन नहीं तो देखें 7 Pics

दिखेगा नवाबी रुआब, जब पहनेंगी 'बिब्बोजान' सी 8 लेटेस्ट शरारा सूट

कसी बाजू की जगह ब्लाउज पर बनवाएं ये खुली-खुली 8 आस्तीन