Hindi

Sawan में तन होगा हरा, सस्ते में खरीदें TV की अनुपमा सी 8 ग्रीन साड़ी

Hindi

ग्रीन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर के ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में रुपाली परफेक्ट बहुरानी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप सावन में रिक्रिएट करके सबकी तारीफ पा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ़ॉइल प्रिंट ग्रीन साड़ी

फ़ॉइल प्रिंट ग्रीन साड़ी में रूपाली गांगुली क्लासिक लुक दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आपको 3 हजार के नीचे ऑनलाइन साइट पर मिल जाएंगी। 

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन साड़ी विद रेड बॉर्डर

रुपाली गांगुल लाइट ग्रीन साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर रेड टच दिया गया है। इस तरह की साड़ी भी आपको 25 सौ के नीचे मिल जाएंगी। सावन के लिए यह परफेक्ट साड़ी है।

Image credits: Rupali Ganguly fan page instagram
Hindi

येलो साड़ी विद ग्रीन प्रिंट

अगर सावन में आप पूरी ग्रीन कलर की साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं। तो फिर तरह की साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। येलो साड़ी पर ग्रीन प्रिंट दिया गया है। इसके साथ आप ग्रीन ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: Rupali ganguly/instagram
Hindi

ग्रीन ब्लू शेड्स साड़ी

रुपाली गांगुली का यह तसर सिल्क साड़ी भी कमाल का है। ग्रीन और ब्लू शेड्स में बने इस साड़ी पर गोल्डन डिजाइन दिया गया है। इस तरह की साड़ी आप सावन में पहनकर इतरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन शिफॉन साड़ी

रुपाली गांगुली ग्रीन शिफॉन साड़ी में सुंदर और सोबर लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने पर्ल नेकलेस पहना है। सस्ते में आप इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लीफ प्रिटेंड ग्रीन साड़ी

सावन में आप खुद को नेचर से जोड़ना चाहती हैं तो फिर रुपाली गांगुली की ये साड़ी परफेक्ट है। ग्रीन साड़ी पर लीफ प्रिंट दिया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपए तक में मिल जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

सावन की सोमवारी के लिए आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। रेड और गोल्डन बॉर्डर से सजे ग्रीन सिल्क साड़ी में रुपाली महारानी लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी भी  3K के नीचे मिल जाएगी।

Image credits: Instagram

Puravi Nath की सुंदरता के आगे हसीनाएं फीकी! यकीन नहीं तो देखें 7 Pics

दिखेगा नवाबी रुआब, जब पहनेंगी 'बिब्बोजान' सी 8 लेटेस्ट शरारा सूट

कसी बाजू की जगह ब्लाउज पर बनवाएं ये खुली-खुली 8 आस्तीन

100 साल पहले ही बन गया था Radhika Merchant के लिए Blouse, अब जाकर पहना