Hindi

दिखेगा नवाबी रुआब, जब पहनेंगी 'बिब्बोजान' सी 8 लेटेस्ट शरारा सूट

Hindi

पिंक बनारसी शरारा सेट

गुलाबी रंग के इस शरारा सूट में अदिति राव हैदरी एक पारंपरिक लेकिन आधुनिक लुक में नजर आ रही हैं। इस सूट पर जटिल ब्रोकेड वर्क और शिफॉन दुपट्टा इसे बेहद खास बना रहे हैं

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर सिल्वर शरारा सेट

सिल्वर शरारा सेट में अदिति एक बार फिर से सबका ध्यान आकर्षित कर रही हैं। इस स्ट्रैपलेस टॉप और फ्लोवी शरारा पैंट्स का कॉम्बिनेशन शादी या खास पार्टी के लिए बिल्कुल सही आउटफिट है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड शरारा सूट

प्रिंटेड शरारा सूट में अदिति का यह लुक भी बहुत आकर्षक है। डार्क ग्रीन रंग के इस सूट पर फ्लोरल प्रिंट्स इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं।मैचिंग दुपट्टा सुंदर लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कलर बनारसी शरारा सूट

अदिति ग्रीन शरारा  में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शरारा गोल्डन फूलों के मोटिफ से सजी है। शॉर्ट कुर्ती और शरारा रिच सिल्क फैब्रिक से बनी हैं, जो इसे शादी के मौकों के लिए सही ड्रेस है।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू शरारा

डार्क ब्लू शरारा सूट फेयर कंप्लेक्स की लड़कियों पर काफी खूबसूरत लगता है। अदिति राव इस सूट में एलिगेंट लुक दे रही हैं। शूट के नेकलाइन पर कढ़ाई का काम किया गया है।

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari
Hindi

पिंक प्रिटेंड शरारा सूट

शरारा सूट एक ऐसा आउटफिट है जो हर महिला के वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। पिंक प्रिटेंड शरारा सेट नवाबी लुक क्रिएट करता है।  आप भी अदिति के इस शरारा सेट को कम कीमत में ले सकती हैं।

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari
Hindi

ग्रीन शिफॉन शरारा सेट

फुल स्लीव्स लॉन्ग घेरदार कुर्ता के साथ अदिति राव ने शरारा पैंट पहना है। कुर्ती के नेकलाइन पर हैवी कढ़ाई किया गया है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कॉटन शरारा

कॉटन फैब्रिक से बनाया यह शरारा सूट काफी स्टनिंग लुक क्रिएट कर रहा है। इसे स्टाइल करना आसान होता है और आप इसे विभिन्न प्रकार के ज्वेलरी और एक्सेसरीज के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

कसी बाजू की जगह ब्लाउज पर बनवाएं ये खुली-खुली 8 आस्तीन

100 साल पहले ही बन गया था Radhika Merchant के लिए Blouse, अब जाकर पहना

अंबानी फैमिली के घर हर संडे कहां से आता है खाना, राधिका ने बताया पता

World Emoji Day 2024 पर अपनों को भेजें ये क्यूट इमोजी और विशेज