राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में एक से बढ़कर एक नए फैशन ट्रेंड्स सेट किए। उनके लहंगे, साड़ी और दूसरे हर एक आउटफिट रॉयल्टी से भरपूर रहे। जिसके लिए हर डिजाइनर ने खूब मेहनत की।
अब राधिका ने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शादी में ट्रेंड ना फॉलो करने का फैसला किया था। इसीलिए उन्होंने इस कलीदार घाघरा के साथ कई सालों पुराना विंटेज ब्लाउज पहना था।
अपनी शादी में राधिका एक रानी की तरह दिख रही थीं। लेकिन उन्होंने अपनी विदाई के दौरान एक अलग आउटफिट चुनने का फैसला किया, जो कि विटेंज की वजह से चर्चा का विषय बन गया।
राधिका ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से एक कस्टम रेड एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। हालांकि, उनके लुक की खास बात विंटेज ब्लाउज था, जो 100 साल से भी ज्यादा पुराना था।
विदाई में राधिका इंडियन ब्राइड की तरह गोल्डन कलर का ट्रेडिशनल ब्लाउज पहने नजर आईं। ये ब्लाउज 100 साल ले भी ज्यादा पुराना पीस था। जिसे मनीष मल्होत्रा ने रीडिजाइन करवाया था।
राधिका की यह चोली लेंथ वाइज लॉन्ग पैटर्न में थी, जिसमें फुल स्लीव्स की डिटेलिंग दी गई थी। फुल इंट्रीकेट कढ़ाई वाला ब्लाउज बैकलेस था। इसमें 3 डोरियों का सपोर्ट दिया गया था।
राधिका ने अपने परिवार की विरासत की विंटेज ज्वेलरी को शादी के दिन स्टाइल किया था। जिसमें एक हार भी शामिल है, जिसे उनकी बहन और मौसी ने अपनी शादी में पहना था।