100 साल पहले ही बन गया था Radhika Merchant के लिए Blouse, अब जाकर पहना
Other Lifestyle Jul 17 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
राधिका का नया फैशन ट्रेंड
राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में एक से बढ़कर एक नए फैशन ट्रेंड्स सेट किए। उनके लहंगे, साड़ी और दूसरे हर एक आउटफिट रॉयल्टी से भरपूर रहे। जिसके लिए हर डिजाइनर ने खूब मेहनत की।
Image credits: Social Media
Hindi
पहना विंटेज ब्लाउज
अब राधिका ने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शादी में ट्रेंड ना फॉलो करने का फैसला किया था। इसीलिए उन्होंने इस कलीदार घाघरा के साथ कई सालों पुराना विंटेज ब्लाउज पहना था।
Image credits: Social Media
Hindi
विदाई में पहना ये आउटफिट
अपनी शादी में राधिका एक रानी की तरह दिख रही थीं। लेकिन उन्होंने अपनी विदाई के दौरान एक अलग आउटफिट चुनने का फैसला किया, जो कि विटेंज की वजह से चर्चा का विषय बन गया।
Image credits: Social Media
Hindi
100 साल से ज्यादा पुराना ब्लाउज
राधिका ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से एक कस्टम रेड एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। हालांकि, उनके लुक की खास बात विंटेज ब्लाउज था, जो 100 साल से भी ज्यादा पुराना था।
Image credits: Instagram
Hindi
इतने साल पहले बना ब्लाउज
विदाई में राधिका इंडियन ब्राइड की तरह गोल्डन कलर का ट्रेडिशनल ब्लाउज पहने नजर आईं। ये ब्लाउज 100 साल ले भी ज्यादा पुराना पीस था। जिसे मनीष मल्होत्रा ने रीडिजाइन करवाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
बैकलेस पैटर्न का ब्लाउज
राधिका की यह चोली लेंथ वाइज लॉन्ग पैटर्न में थी, जिसमें फुल स्लीव्स की डिटेलिंग दी गई थी। फुल इंट्रीकेट कढ़ाई वाला ब्लाउज बैकलेस था। इसमें 3 डोरियों का सपोर्ट दिया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
परिवार की विंटेज ज्वेलरी
राधिका ने अपने परिवार की विरासत की विंटेज ज्वेलरी को शादी के दिन स्टाइल किया था। जिसमें एक हार भी शामिल है, जिसे उनकी बहन और मौसी ने अपनी शादी में पहना था।