Hindi

60+ में लगेंगी गॉर्जियस मॉम, जब पहनेंगी जरीना वाहब सी 8 साड़ी-सूट

Hindi

65 की जरीना वाहब

कई फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाने वाली जरीना वाहब 17 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम एक्ट्रेस के कुछ एथनिक लुक दिखाने जा रहे हैं जिसमें वो कमाल की लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

बढ़ती उम्र में अगर आप सिल्क की साड़ी पहनती हैं तो वो एक अलग औरा क्रिएट करती हैं। जरीना वाहब की ये साड़ी डिजाइन एवरग्रीन है और किसी भी ओकेजन पहन सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

ब्लू डॉट प्रिटेंड सिल्क साड़ी

ब्लू कलर की साड़ी पर खूबसूर सिल्वर बॉर्डर बनाया गया है। इसके साथ पूरी साड़ी पर डॉट प्रिंट दिया गया है। आदित्य पंचोली की पत्नी इस साड़ी लुक में गॉर्जियस लग रही हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

पिंक चिकनकारी वर्क साड़ी

'सावन को आने दो' एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में पिंक साड़ी पहनी हं। जिसके बॉर्डर पर चिकनकारी काम किया गया है। इसके साथ उन्होंने ऑफ व्हाइट हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: facebook
Hindi

येलो कॉटन सिल्क साड़ी

घर में अगर पूजा पाठ है तो फिर येलो कॉटन की साड़ी पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक अपना सकती हैं। जरीना की इस येलो साड़ी पर ग्रीन लेस लगाया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: facebook
Hindi

पिंक चिकनकारी सूट

सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप इस तरह का सूट पहन सकती हैं। पिंक चिकनकारी सूट आपको 3 हजार के नीचे मिल जाएगी। इस तरह का सूट कंफर्टेबल भी होता है।

Image credits: facebook
Hindi

गोल्डन शरारा

हैवी लुक के लिए आप गोल्डन शरारा पहन सकती हैं। इसके साथ जरीना की तरह दुपट्टा जोड़ सकती हैं।  चोकर और ईयरिंग्स से इस लुक को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

24 घंटे बिकिनी में रहने वाली Kim इतनी संस्कारी, भारत में की मंदिर पूजा

बड़ी हसीना तो छोटी बहन महजबीना! Ambani's को यूं पछाड़ गईं Diya Mehta

500 कैरेट का करोड़ों का एमराल्ड हार! सिर पर सजा बैठीं Kim Kardashian

अनंत की शादी में नीता का जलवा, पहनीं दुनिया की सबसे बेहतरीन 7 ज्वेलरी