Hindi

24 घंटे बिकिनी में रहने वाली Kim इतनी संस्कारी, भारत में की मंदिर पूजा

Hindi

किम ने ओढ़ा भगवा चोला

किम कार्दशियन खासतौर पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए भारत आई थीं। लेकिन यहां उनपर भारत का रंग ऐसा चढ़ा कि वो भगवा चोला ओढ़कर मंदिर में पूजा करती नजर आईं।

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

इस्कॉन मंदिर पहुंचीं किम

जी हां, सुपर बोल्ड आउटफिट के चलते सुर्खियों में रहने वालीं किम कार्दशियन ने अंबानी सेलिब्रेशन के बीच से समय निकालकर मुंबई के इस्कॉन मंदिर का दौरा किया और यहां पूजा-पाठ की। 

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

मंदिर में की पूजा- पाठ

किम कार्दशियन को यहां मंदिर में पूजा- पाठ और श्रद्धा भाव से प्रार्थना करते हुए देखा गया। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस ये देखकर चौंक गए हैं।

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

फुल इंडियन एथनिक ड्रेस

किम कार्दशियन पूरी तरह के भारत के रंग में रंगी नजर आईं। उन्होंने ना सिर्फ फुल इंडियन एथनिक ड्रेस को चुना। बल्कि वो सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए भी नजर आईं।

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

गरीब बच्चों को परोसा खाना

मंदिर आकर किम ने यहां सेवा भी की। उन्होंने मंदिर में गरीब बच्चों को अपने हाथों से खाना परोसा और इस दौरान वो बेहद सादगी भरे अंदाज में खुशी से ये सब करती दिखीं। 

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

पुजारियों का लिया आशीर्वाद

तस्वीरों में कार्दशियन सिस्टर्स बच्चों से बातचीत करने के साथ-साथ पुजारियों के साथ भी बात करते दिखीं। इस दौरान किम ने दोनों हाथ जोड़कर पुजारियों का आशीर्वाद भी लिया।

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

भारतीय संस्कृति की एक्सप्लोर

किम ने भारत आकर मंदिर जानें और भारतीय संस्कृति को एक्सप्लोर करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसके बाद इंटरनेट पर काफी हलचल मच गई है।

Image credits: Kim Kardashian/instagram

बड़ी हसीना तो छोटी बहन महजबीना! Ambani's को यूं पछाड़ गईं Diya Mehta

500 कैरेट का करोड़ों का एमराल्ड हार! सिर पर सजा बैठीं Kim Kardashian

अनंत की शादी में नीता का जलवा, पहनीं दुनिया की सबसे बेहतरीन 7 ज्वेलरी

सस्ते में बन जाएंगी सुंदरी! घर की शादी में पहनें 10 लहंगा-साड़ी और सूट