Hindi

अनंत की शादी में नीता का जलवा, पहनीं दुनिया की सबसे बेहतरीन 7 ज्वेलरी

Hindi

अनंत की शादी में नीता अंबानी का लुक

नीता और मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका संग भव्य तरीके से कराया। इस दौरान नीता अंबानी ऐसी-ऐसी ज्वेलरी पहनी नजर आईं जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

हीरे से चमकती हैं नीता का चमक

हीरे से नीता अंबानी की चमक और बढ़ जाती है। दो लेयर में बने इस हार में सबसे बड़े डायमंड के साथ छोटे-बड़े डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। ईयरिंग्स, कंगन, चूड़ी सब डायमंड से बने हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड और एमरॉल्ड का संगम

नीता  के गहने में भव्यता झलकती है। वो साड़ी या लहंगे के साथ हर बार अलग डिजाइन की ज्वेलरी पहनती हैं। कई लेयर डायमंड वाले हार में बड़े-बड़े एमरॉल्ड का टच दिया गया है जो कमाल का है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेसकीमती रत्नों वाला चोकर

नीता अंबानी के गहनों में हीरा, पन्ना, माणिक और नीलम जैसे बेसकीमती रत्नों का इस्तेमाल किया जाता है।रेड कलर की साड़ी के साथ नीता ने इन्हीं रत्नों से बना चोकर पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

बड़े एमरॉल्ड का हार

नीता के इस हार में तीन बड़े एमरॉल्ड के साथ डायमंड को जोड़कर हार बनाया गया है। इसके साथ ईयरिंग्स को भी मैच कराया गया है। साड़ी या लहंगे के साथ यह हार उनकी खूबसूरती को बढ़ाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट और येलो डायमंड

मुकेश अंबानी की पत्नी ने 4 लेयर वाले हार के साथ नथिया पहना है जो डायमंड का है। हार में व्हाइट डायमंड के साथ लगे येलो पत्थर इसके लुक को स्पेशल टच दे रहा है।झुमके भी शानदार हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट गोल्ड-डायमंड ईयरिंग्स

नीता अंबानी ने सूट के साथ हैवी ईयरिंग्स पहना है जिसका डिजाइन काफी सुंदर है। व्हाइट गोल्ड में जड़े डायमंड इसकी चमक को बढ़ा रहे हैं। हाथ फूल भी गोल्ड और डायमंड से बने हुए हैं। 

Image credits: Instagram

सस्ते में बन जाएंगी सुंदरी! घर की शादी में पहनें 10 लहंगा-साड़ी और सूट

ऑफिस में लगेंगी कूल-डैसिंग, पहनें कैटरीना कैफ सी 8 शर्ट

देवर की बारात में लगेंगी हूर, पहनें श्लोका अंबानी जैसे 6 लहंगा

Suhana Khan Vs Sara: अनंत की शादी में किसके लहंगा लुक ने मार ली बाजी