Hindi

ऑफिस में लगेंगी कूल-डैसिंग, पहनें कैटरीना कैफ सी 8 शर्ट

Hindi

41 की हुई कैटरीना कैफ

16 जुलाई को कैटरीना कैफ अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम उनके कुछ ऐसे शानदार शर्ट डिज़ाइनों पर नज़र डाल रहे हैं जो ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम शर्ट

डेनिम शर्ट का फैशन एवरग्रीन होता है। इसे आप ऑफिस या फिर दोस्तों के साथ मस्ती करने के दौरान पहन कर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

चेकर्ड शर्ट और ओवरॉल्स

अगर आपका ऑफिस का माहौल थोड़ा ज्यादा कैज़ुअल है, तो यह चेकर्ड शर्ट और ओवरॉल्स का कॉम्बिनेशन एक रिलैक्स्ड लेकिन स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट वाली नेवी शर्ट

फ्लोरल प्रिंट हमेशा फैशन में रहते हैं, और यह नेवी फ्लोरल प्रिंट शर्ट इसका आइडल एग्जांपल है।यह आपके ऑफिस वॉर्डरोब को ब्राइट और फ्रेश बनाने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस डिटेलिंग वाली क्लासिक ऑफ व्हाइट शर्ट

कैटरीना इस क्लासिक ऑफ व्हाइट शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे नाज़ुक लेस डिटेलिंग से सजाया गया है। यह शर्ट प्रोफेशनल और फेमिनिन लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

बोहेमियन प्रिंट वाली ब्लैक शर्ट

यह ब्लैक शर्ट बोहेमियन प्रिंट के साथ आपके ऑफिस अटायर में पर्सनैलिटी जोड़ने के लिए आइडल है। इसे कैज़ुअल फ्राइडे लुक के लिए जींस के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लिनेन शर्ट

क्लासिक और सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए आप कैटरीना के पिंक लिनेन शर्ट को कॉपी कर सकती हैं। समर में इस तरह का शर्ट काफी रिलैक्स बॉडी को रखता है। 

Image credits: Instagram

देवर की बारात में लगेंगी हूर, पहनें श्लोका अंबानी जैसे 6 लहंगा

Suhana Khan Vs Sara: अनंत की शादी में किसके लहंगा लुक ने मार ली बाजी

मोहल्ले वाले करेंगे तौबा तौबा, जब पहन निकलेंगी कैटरीना सरीके 8 ब्लाउज

Hubby भी कहेंगे अप्सरा आली, जब पहनेंगी ईशा अंबानी सा लाइट शेड लहंगा