Hindi

मोहल्ले वाले करेंगे तौबा तौबा, जब पहन निकलेंगी कैटरीना सरीके 8 ब्लाउज

Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

कैटरीना कैफ की तरह किसी नेट की साड़ी के ऊपर आप प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें डीप वी नेक दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

लहंगे पर मोनोग्राम लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट बेस में फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ सेम मैटेरियल का स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन डीप ब्लाउज

कैटरीना की तरह किसी लहंगे या साड़ी के ऊपर सिजलिंग हॉट लुक के लिए आप इस तरीके का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनें, जिसमें नीचे इनवर्टेड कट दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शिमरी ब्लाउज

किसी पार्टी की जान बनने के लिए आप कैटरीना की तरह गोल्डन शिमर वाला हाफ स्लीव ब्लाउज पहनें। इसमें ट्रेंडी लुक के लिए आप कमर के पास दो चैन लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

जीरो नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप इंडियन अटायर में रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो डीप नेक छोड़ के जीरो नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर टिशू ब्लाउज

नेट की ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ आप कैटरीना कैफ की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें टिशू की पफ फुल स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टैंड कॉलर ब्लाउज

सिंपल सी बॉर्डर वाली साड़ी पर बॉसी लुक के लिए आप इस तरीके का जरी वर्क किया हुआ स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहनें। क्रीम साड़ी पर ब्राउन कलर का ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा। 

Image credits: Instagram

Hubby भी कहेंगे अप्सरा आली, जब पहनेंगी ईशा अंबानी सा लाइट शेड लहंगा

Deep Neck Blouse के 7 ट्रेंडी डिजाइन, Aamna Sharif की अलमारी से चुराएं

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगीं Nita की लाडली, 3 साल में बना ये कीमती हार

Sawan 2024 पर लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, ये यूनिक डिजाइन करें ट्राई