Hindi

Deep Neck Blouse के 7 ट्रेंडी डिजाइन, Aamna Sharif की अलमारी से चुराएं

Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप क्लीवेज फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आमना की तरह सेमी स्लीव्स में प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इसमें लटकन लगवा कर नया स्टाइल क्रिएट करें।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

फिलहाल स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप भी एक्ट्रेस की तरह ये ट्रेंडी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। चाहें तो इसे स्लीव्स के साथ बनवाएं।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

वी-नेक मिरर वर्क ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगा। आप भी हैवी मिरर वर्क और टसल्स के साथ इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज

अगर आप अपने लुक को क्लासी और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो आप सोबर लुक के लिए ऐसे टील कलर के ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

नूडल स्ट्रैप साटन ब्लाउज

अगर आप अपने ब्लाउज पर शाइन चाहती हैं लेकिन शिमर या सीक्विन फैब्रिक यूज नहीं करना है तो आप साट का कपड़ा लेकर ब्लाउज बनवाएं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

बैकलेस रिबन स्टाइल ब्लाउज

बोल्ड लुक के साथ फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आप इस तरह के बैकलेस रिबन स्टाइल वाले ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये हमेशा की आपको सबसे ज्यादा सेसी लुक देने में मदद करेंगे।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज

अगर आप स्लीवलेस आउटफिट कैरी करना पसंद करती हैं तो आप लहंगे पर इस तरह के स्टनिंग सिंगल स्ट्रैप वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसपर वर्क काफी सुंदर लगते हैं।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगीं Nita की लाडली, 3 साल में बना ये कीमती हार

Sawan 2024 पर लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, ये यूनिक डिजाइन करें ट्राई

Ambani Wifey की हीरा-पन्ना वालीं 8 Hair Styles, महारानियां भी हुईं फेल

Sara Tendulkar से Deepika तक, शादी में 8 हसीनाओं के सबसे महंगे Outfits