ईशा ने अपने बालों को आधा खुला रखते हुए हाफ ब्रेड हेयर स्टाइल बनाई थी। इसे बनाने के लिए उन्होंने रूबी और हीरे से बनी हुई हेयरपिन का इस्तेमाल किया था।
ईशा अंबानी ने इस शादी में साउथ इंडियन ट्रेंडिशनल ड्रेस के साथ वहां की फेमस बन विद चोटी हेयर स्टाइल फॉलो की था। जिसमें गजरा और भारी डायमंड क्राउन डिजाइन जादनगम लगाया।
विदाई पर रेड-ऑरेंज कलर वाला शाही लहंगा पहनकर राधिका ने मैसी बन बनाया था। इसपर उन्होंने रियल जैस्मिन वाला गजरा यूज किया था। बैकलेस ब्लाउज पर ये हेयरस्टाइल एलिगेंट लगी थी।
शादी में श्लोका मेहता के आउटफिट से ज्यादा उनके डायमंड प्लीटेड वाले इस जूड़ा कवर ने सबका ध्यान खींचा था। प्लेन जूड़े पर ये शानदार मैचिंग वाली एसेसरीज कमाल लग रही थी।
राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी के दिन इस स्टनिंग हेयरस्टाइल को चुना था। उन्होंने सबसे हटकर इसबार असली कमल के फूलों से हेयरस्टाइल बनाकर सबको हैराय कर दिया था।
श्लोका मेहता भी पीछे नहीं रही हैं। उन्होंने अपनी हाफ बन ओपर हेयर स्टाइल के लिए डायमंड वाली चेन का इस्तेमाल किया था। जो कि खूबसूरत हेयर सेटिंग पिन लग रही थी।
नीता अंबानी भी इस शादी में बहुओं को पूरी-पूरी टक्कर देती नजर आईं। पिंक लहंगा के साथ उन्होंने फुल एमराल्ड जूलरी पहनी थी। यहां तक कि जुड़ा पिन भी उन्होंने एमराल्ड का चुना।
अंबानी लेडीज की हेयरस्टाइल गजरे के बिना पूरी कहां होती है। श्लोका मेहता ने भी इसे फॉलो किया था। उन्होंने लॉन्ग प्लीट्स को मोंगरे के गजरा के साथ जनकर फ्लॉन्ट किया था।