Sara Tendulkar से Deepika तक, शादी में 8 हसीनाओं के सबसे महंगे Outfits
Other Lifestyle Jul 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
डबका वर्क लहंगे में कियारा
कियारा आडवाणी ने पर्पल, ब्लू और पिंक शेड्स का तोरानी लहंगा पहना था। इस लहंगे में डबका और हर जगह खूबसूरत काम किया गया था। कियारा के तोरानी लहंगे की कीमत 4,35,500 रुपये थी।
Image credits: Our own
Hindi
सीक्विन ग्रीन अनारकली सेट
साक्षी धोनी ने हरे रंग का अनारकली सेट पहना था, जिस पर सिल्वर सीक्विन वर्क था। यह अनारकली सेट अभिनव मिश्रा का था और इसकी कीमत 2,21,500 रुपये है।
Image credits: Our own
Hindi
क्लासी मल्टी-कलर लहंगा
माधुरी दीक्षित ने रिम्पल एंड हरप्रीत का क्लासी मल्टी-कलर लहंगा पहना था। डुअल-टोन्ड दुपट्टा उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। इस लहंगे की कीमत 2,95,000 रुपये है।
Image credits: Our own
Hindi
बाइजेंटियम लहंगा
शनाया कपूर ने तरुण तहिलानी का बाइजेंटियम लहंगा पहना था। इस शाही लहंगे में जरदोजी, आरी, सेक्विन और क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। शनाया के लहंगे की कीमत 8,49,000 रुपये थी।
Image credits: Our own
Hindi
गोल्डन वर्क अनारकली सेट
दीपिका पादुकोण ने तोरानी का अनारकली सेट पहना था। अनारकली पर हर जगह गोल्डन वर्क की सजावट थी। इस अनारकली की कीमत 1,45,000 रुपये थी।
Image credits: Our own
Hindi
बेबी ऑर्किड मिरर लहंगा
सारा तेंदुलकर ने अर्पिता मेहता का बेबी ऑर्किड-रंग का लहंगा पहना था। इसपर ऑर्गेना थ्रेड और मिरर वर्क था। नेट ब्लाउज और शीन दुपट्टा वाले इस शाही लहंगे की कीमत 7,50,000 रुपये थी।
Image credits: Our own
Hindi
एक्वा गोल्ड कढ़ाई लहंगा
जेनेलिया डिसूजा भी शादी में किसी से कम नहीं दिखीं। उन्होंने अनाविला का एक्वा गोल्ड-रंग का कढ़ाई वाला लहंगा पहना था, जिसकी कीमत 2,50,000 रुपये थी।
Image credits: Our own
Hindi
अनार गोटा लहंगा
सारा अली खान ने म्यूटेड-पिंक टोन्ड अनार गोटा लहंगा पहना था, जिसे हरे रंग से हाईलाइट किया गया था। उनका यह लहंगा सिमर दुगल के कलेक्शन से था और इसकी कीमत 1,48,500 रुपये थी।