Hindi

AR रिसेप्शन में विंटेज लुक में दिखीं तमन्ना, ब्लाउज पर अटकी निगाहें

Hindi

तमन्ना भाटिया का लेटेस्ट लुक

तमन्ना भाटिया ने हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रिसेप्शन पार्टी में ब्लैक और गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया। जिसके साथ उन्होंने छोटा सा डीप नेक ब्लाउज पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

विंटेज लुक में नजर आईं तमन्ना

तमन्ना भाटिया ने अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन मांग टीका और झुमकी पहनी। बालों में लंबी सी चोटी बनाकर दो गुलाब के फूल बालों में लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

3.85 लाख का लहंगा किया फ्लॉन्ट

तमन्ना भाटिया ने सेलिब्रिटी डिजाइनर 'तोरानी' का 'भद्रा नालिका लहंगा' कैरी किया। जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है। इसमें बहुत खूबसूरत गोल्डन जरी का काम किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी दुपट्टा और पोटली बैग किया पेयर

तमन्ना भाटिया ने अपने विंटेज लहंगा लुक को पूरा करने के लिए इसके साथ ब्लैक कलर का गोल्डन वर्क किया हुआ हैवी दुपट्टा और मैचिंग काली पोटली स्टाइल बैग लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

तमन्ना भाटिया के लहंगा डिजाइन

इस ब्लैक लहंगे के अलावा तमन्ना भाटिया इस पर्पल कलर के हैवी वर्क लहंगे में भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने सेम पैटर्न का डीप नेक ब्लाउज पेयर किया ।

Image credits: Instagram
Hindi

शेडेड सीक्वेंस साड़ी

तमन्ना भाटिया के साड़ी लुक्स भी कमाल होते हैं। जैसे उन्होंने ब्लू और पिंक कलर की शेडेड सीक्वेंस साड़ी पहनी और इसके साथ डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

तमन्ना का यूनिक फैशन

तमन्ना भाटिया अपने यूनिक फैशन के लिए जानी जाती हैं। कुछ समय पहले वह व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट लहंगा पहनी हुई नजर आई थी, जिसके साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट ब्लाउज पहना था।

Image credits: Instagram

हरेला पर नई दुल्हन पहनें 8 नवाबी सूट, मायके वाले लेंगे बलैया

रिसेप्शन में राधिका बनीं सोनपरी, जानें सासु मां और जेठानी ने क्या पहना

मोहिनी बन मोह लेंगी अपने मर्द का मन, पहनें Katrina Kaif से 8 Blouse

AR की शादी में मानुषी छिल्लर के 3 स्टनिंग लुक, नं.3 को देख भरेंगे आहें