Hindi

रिसेप्शन में राधिका बनीं सोनपरी, जानें सासु मां और जेठानी ने क्या पहना

Hindi

श्लोका का पारंपरिक आउटफिट

देवरानी के रिसेप्शन में श्लोका ने पारंपरिक आउटफिट को स्टाइल करने का सोचा। तभी वो पिंक कलर के गोल्डन जरी और जरदोजी वर्क वाले लहंगा में दिखीं। उनका लुक बहुत कमाल का लग रहा था। 

Image credits: Our own
Hindi

हैवी एंब्रायडरी लुक संग बनाया बन

इस लाजवाब लुक में आप देख सकते हैं कि श्लोका के पूरे लहंगे पर बहुत बारीकी से कढ़ाई की गई है। साथ ही दुपट्टे और ब्लाउज पर इंट्रीकेट वर्क, डायमंड जूलरी और गजरा वाला जूड़ा शानदार है।

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन गर्ल बनीं राधिका

राधिका ने अपने वेडिंग रिसेप्शन पर गोल्डन गर्ल अवतार चुना। इस लुक में राधिका बेहद हसीन लग रही थीं। अनामिका खन्ना के इस डिजाइनर आउटफिट में सिल्क स्कर्ट के साथ हैवी स्लीव्लेस टॉप था। 

Image credits: Instagram
Hindi

चुना मिनिमल मेकअप

ड्रेस में लॉन्ग वेल भी था। हालांकि इस दौरान राधिका ने मिनिमल मेकअप करते हुए अपने बालों को स्ट्रेट ओपन रखा। वाकई में ये गोल्डन बाला अवतार उनपर बेहद सूट कर रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी डायमंड नेकलेस

राधिका मर्चेंट ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हैवी डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स पहना। जो कि उनके लुक को बहुत  ज्यदा अट्रैक्टिव बना रहे हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी साड़ी में नीता अंबानी

बेटे की रिसेप्शन पार्टी के लिए नीता अंबानी ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी, जिसपर गोल्डन वर्क किया गया था। बहुत ही सोबर सी दिखने वाली ये साड़ी नीता को एलिगेंट लुक दे रही थी। 

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

किसने बनाई ये साड़ी

नीता अंबानी की ये साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से है। वाकई इस साड़ी की खूबसूरती देखते ही बन रही थै और ये बहुत ही ज्यादा रॉयल लुक देने में मदद कर रही है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

डायमंड से लदीं नीता

आप भी देख सकते हैं कि मिसेज अंबानी ने अपने पूरे लुक को सिर्फ डायमंड से सजाया है। हीरों से लदीं नीता खुद दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: Varinder Chawla

मोहिनी बन मोह लेंगी अपने मर्द का मन, पहनें Katrina Kaif से 8 Blouse

AR की शादी में मानुषी छिल्लर के 3 स्टनिंग लुक, नं.3 को देख भरेंगे आहें

Alia से Isha तक के 7 Latest Jewellery Design, जो AR शादी में नजर आए

अनंत की शादी में साली साहिबा का कहर, बैकलेस डोरी ब्लाउज से बांधा समां