Hindi

अनंत की शादी में साली साहिबा का कहर, बैकलेस डोरी ब्लाउज से बांधा समां

Hindi

श्लोका की बहन है दीया मेहता

श्लोका अंबानी की खूबसूरत दिखाने का काम उनकी बहन दीया मेहता करती हैं। वो खुद एक मॉडल और फैशन कंपनी की मालकिन हैं। अनंत की शादी में उनका स्टाइलिश लुक दिखाई दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

दीया मेहता ने अनंत की शादी में मिरर और थ्रेड वर्क से सजा हैवी लहंगा पहना था। इस लहंगे में गुजराती टच दिखाई दे रहा था। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज को दिया बोल्ड लुक

 लहंगे के साथ दीया ने स्वीट हार्ट शेप हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना था। जिस पर हैवी मिरर वर्क था। खूबसूरत लटकन लगाए गए थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज को दो डोरी का सहारा

आकाश अंबानी की साली साहिबा ने ब्लाउज का बैक पूरी तरह से ओपन रखा था। बस ऊपर और नीचे दो डोरी से इसे बांद रखा था। डिजाइन बेहद आकर्षक और बोल्ड था।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी

दीया ने राधिका के मेहंदी वाले दिन इस साड़ी लुक को चुना था। जो ट्रडिशनल टच के साथ मॉडर्न डिज़ाइन का मेल है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

गोल्डन एम्ब्रॉइडरी और साड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती है। इस साड़ी के साथ उन्होंने रेड कलर का ब्लाउज पहना था। जिस पर जरी वर्क का काम किया गया था।इसमें वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं।

Image credits: Instagram

बड़ी बहू ने फुलवारी साड़ी पहन लूटी महफिल, Backless Blouse तो लगा उफ्फ

मानसून में इन 6 स्टेप के साथ बालों का रखें ख्याल, शाइन करेंगे हेयर

मिसेज राधिका अंबानी के 8 मॉर्डन ब्लाउज डिजाइन, तुरंत कर लें COPY

2 बेस्टी ने लूट ली महफिल, अनंत की शादी से संगीत तक में छाई इनकी ड्रेस