Hindi

मानसून में इन 6 स्टेप के साथ बालों का रखें ख्याल, शाइन करेंगे हेयर

Hindi

संतुलित आहार बनाए रखें

मानसून में स्वस्थ बालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण टिप्स में से एक है सही डाइट। फ्रेश फ्रूट्स, पत्तेदार सब्जियां, नट्स, डेयरी और अंडों का सेवन करना चाहिए। पर्याप्त पानी पीएं।

Image credits: pexels
Hindi

अपने बालों को सूखा रखें

मानसून में अपने बालों को सामान्य रूप से धोएं लेकिन इसे लंबे वक्त तक गीला न रखें। अपने बालों को सुखाने के लिए एक नरम तौलिये का उपयोग करें और इसे हवा में सूखने दें।

Image credits: Getty
Hindi

हेयर स्पा

मानसून में हेयर स्पा आपके स्कैल्प और बालों के लिए बहुत जरूरी होता है। यह बालों को हेल्दी और मॉइस्चराइज्ड रखता है। 15-20 दिन में आप हेयर स्पा कराएं।

Image credits: freepik
Hindi

अपने हेयर केयर रूटीन बदलें

मानसून के मौसम में अपनी हेयर केयर रूटीन बदल देनी चाहिए। इस मौसम में आप क्यूरेटेड हेयर केयर प्रोडक्ट की रेंज से खरीदारी कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बालों को हिट से बचाएं

बारिश में बालों को ज्यादा स्टाइल नहीं करना चाहिए। हिट स्टाइलिंग टूल्स आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नए हेयरस्टाइल अपनाएं

मानसून में बालों को छोटा रखना अच्छा विचार होता है। इससे आपके स्कैल्प और बालों में ज्यादा नमी नहीं जमा होती है बालों के सिरों को ट्रिम कराएं ताकि बाल गिरने और दो मुंहे होने से बचें।

Image credits: pexels

मिसेज राधिका अंबानी के 8 मॉर्डन ब्लाउज डिजाइन, तुरंत कर लें COPY

2 बेस्टी ने लूट ली महफिल, अनंत की शादी से संगीत तक में छाई इनकी ड्रेस

अनंत के फंक्शन में पहुंची अनन्या बिरला, एमराल्ड जूलरी में लूटी महफिल

सैयां थामेंगे बइयां और लेंगे बलाइयां, पहनें Celebs से 8 Trendy Blouse