Hindi

2 बेस्टी ने लूट ली महफिल, अनंत की शादी से संगीत तक में छाई इनकी ड्रेस

Hindi

शिमरी सिल्वर केप गाउन

जाह्नवी कपूर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में सिल्वर गाउन पहना था। गाउन के पीछे गोल्डन केप लगा था। वो इस ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थीं। 

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मल्टीकलर लहंगा विद ब्रालेट ब्लाउज

अगर आपको किसी की शादी या संगीत में शामिल होना है तो फिर जाह्नवी के इस लहंगा को रिक्रिएट कर सकती हैं। अनंत की मेहंदी में जाह्नवी ने मल्टीकलर सीक्वेंस वर्क लहंगा पहना था।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन लहंगा

अनंत अंबानी के शादी के दिन जाह्नवी ने कहर ही बरपा दिया था। गोल्डन फिश कट लहंगा में वो स्टनिंग लग रही थीं। स्ट्रिप्स ब्लाउज और मैचिंग ज्वेलरी के साथ उन्होंने इस लहंगे को पहना था।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्वर लहंगा साड़ी

फुल स्लीव्स शिमरी ब्लाउज के साथ सारा अली खान ने लहंगा साड़ी लुक अनंत के संगीत में अपनाया था। वो इस आउटफिट में ऑसम लग रही थीं। इस ड्रेस को आप भी वेडिंग के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

गुजराती मल्टीकलर लहंगा

अगर आप इस तरह का लहंगा अपने वार्डरोब में रखती हैं तो उसकी रौनक बढ़ जाएगी। अनंत के संगीत में सारा ने इसे पहना था। इस तरह के लहंगे को पहनकर आप संगीत या डांडिया नाइट में जा सकती हैं। 

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

शरारा सूट

नवाबी ठाठ दिखना है तो सारा अली खान के इस शरारा सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं। ऑफ व्हाइट सूट  पर गोल्डन वर्क काफी सुंदर लग रहा है। अनंत के शुभ आशीर्वाद में सारा ने इस लुक को चुना था।

Image credits: Our own

अनंत के फंक्शन में पहुंची अनन्या बिरला, एमराल्ड जूलरी में लूटी महफिल

सैयां थामेंगे बइयां और लेंगे बलाइयां, पहनें Celebs से 8 Trendy Blouse

सहेलियां पूछेंगी दाम, जल्दी से बनवाएं ये 10 साड़ी-सूट और लहंगा डिजाइन

अनंत-राधिका की सेरेमनी में मैरी कॉम और सानिया मिर्जा का गॉर्जियस लुक