सैयां थामेंगे बइयां और लेंगे बलाइयां, पहनें Celebs से 8 Trendy Blouse
Hindi

सैयां थामेंगे बइयां और लेंगे बलाइयां, पहनें Celebs से 8 Trendy Blouse

सीक्विन ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

सीक्विन ब्रालेट ब्लाउज

दिशा ने हॉल्टर स्टाइल स्ट्रैप के साथ सीक्विन वर्क वाले ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन को लहंगे के साथ कैरी किया है। इस तरह के लुक को आप भी वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आलिया ने आइवरी कलर के लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। इस लुक में वह बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं। इस ब्लाउज डिजाइन से आप भी आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Our own
कीहॉल कॉलर नेक ब्लाउज
Hindi

कीहॉल कॉलर नेक ब्लाउज

पार्टी या गेट टू गेदर के लिए इस तरह से सबसे स्टाइलिश कीहॉल कॉलर नेक ब्लाउज को पेयर किया जा सकता है। इस तरह के ब्लाउज बहुत ही अट्रैक्टिव लगते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

कृति ने डिफरेंट स्टाइल वाला डीप वी नेक ब्लाउज को लहंगे के साथ कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। यह बहुत ही बोल्ड लुक देगा।

Image credits: Our own
Hindi

स्लीवलेस फ्लोरल प्रिंटेड

अनन्या ने स्लीवलेस फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन को लहंगे के साथ कैरी किया है। इस तरह के लुक को आप भी वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

फुल स्लीव बेल्ट ब्लाउज

एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर के लहंगे के साथ काफी यूनिक सा फुल स्लीव बेल्ट ब्लाउज पहना है। इसमें लेस वर्क के साथ-साथ स्टोन बेल्ट की डिटेलिंग दी गई है। ये पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: Our own
Hindi

कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज

साड़ी या लहंगा के साथ स्टाइलिश लुक के लिए आप भी इस तरह के स्ट्रैपलेस कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज बहुत ही ग्लैमरस लुक देते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राउंड नेकलाइन सादा ब्लाउज

अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो इस तरह का राउंड नेकलाइन सादा ब्लाउज आप बनवा सकती हैं। इसका फैशन कभी खत्म नहीं होता है और ये सोबर लुक देता है। 

Image credits: Our own

सहेलियां पूछेंगी दाम, जल्दी से बनवाएं ये 10 साड़ी-सूट और लहंगा डिजाइन

अनंत-राधिका की सेरेमनी में मैरी कॉम और सानिया मिर्जा का गॉर्जियस लुक

9 गज की 160 साल पुरानी Saree, Alia Bhatt ने तो इस बार हद ही कर दी!

कंजी आंखों ने ऐश्वर्या को लिया बचा,अनंत के फंक्शन में किया फैशन ब्लंडर