9 गज की 160 साल पुरानी Saree, Alia Bhatt ने तो इस बार हद ही कर दी!
Hindi

9 गज की 160 साल पुरानी Saree, Alia Bhatt ने तो इस बार हद ही कर दी!

फ्यूशिया साड़ी में छाईं आलिया
Hindi

फ्यूशिया साड़ी में छाईं आलिया

आलिया भट्ट की फ्यूशिया पिंक कलर की साड़ी सब तरफ छाई हुई है। इस सिल्क साड़ी में आलिया की खूबसूरती और शाइनी ग्रेसफुल लुक सब तरफ फैल गया है। 

Image credits: Our own
160 साल पुरानी साड़ी
Hindi

160 साल पुरानी साड़ी

आलिया ने इसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से आशावली साड़ी को चुना। जानकर हैरानी होगी कि यह गुजरात में बनी 160 साल पुरानी साड़ी है, इसे रीवियर किया गया है। 

Image credits: Our own
6 ग्राम सोने का वर्क
Hindi

6 ग्राम सोने का वर्क

9 गज की इस साड़ी के ग्रेस में असली जरी का काम है। यानि 99% सिल्वर और 6 ग्राम असली सोने से इसपर काम किया गया है। जिसकी रॉयल झलक इसके बॉर्डर पर दिख रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

स्ट्रैपलेस बस्टियर ब्लाउज

आलिया ने इस साड़ी को स्ट्रैपलेस बस्टियर ब्लाउज के साथ पहना। जो कि गोल्डन कलर का फुल जरी वर्क ब्लाउज है। इससे आलिया को बहुत ही बोल्ड लुक मिला।

Image credits: Our own
Hindi

ऐसी पहनी जूलरी

आलिया ने गोल्ड और पन्ना का चोकर नेकलेस पहना। संग में मैचिंग झुमका, मांग टीका और बैंगल भी पेयर किए। वहीं बालों को बन हेयरस्टाइल में गजरा लगाकर पूरा किया। आलिया का ऑवरऑल लुक कमाल था।

Image credits: Our own

कंजी आंखों ने ऐश्वर्या को लिया बचा,अनंत के फंक्शन में किया फैशन ब्लंडर

AR शुभ आशीर्वाद: साड़ी में माधुरी ने लूटा दिल,नए डिजाइन का पहना ब्लाउज

Mrs Radhika Ambani बनते ही बदले तेवर, रंग-रूप से साथ यूं दिखाया रुबाब

मम्मी से चार कदम आगे ईशा अंबानी, पहनी फ्लोरल-एम्ब्रॉयडरी वाली Saree