कंजी आंखों ने ऐश्वर्या को लिया बचा,अनंत के फंक्शन में किया फैशन ब्लंडर
Other Lifestyle Jul 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
अनंत के फंक्शन में ऐश्वर्या और आराध्या
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद हुए शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
आराध्या को संवारी आईं नजर
ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के बाल संवारती नजर आईं।हालांकि, पूर्व मिस वर्ल्ड का लुक उतना खास नहीं था जितना लोगों ने उम्मीद की थी।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
मल्टीकलर थ्रेड वर्क अनारकली सूट
ऐश्वर्या राय ने ‘शुभ आशीर्वाद’ सेरेमनी पर मल्टीकलर अनारकली सूट पहना था। सूट पर कई तरह के प्रिंट बनाए गए थे, जिस पर थ्रेड का काम किया गया था।
Image credits: Our own
Hindi
फुल स्लीव्स सूट के साथ ब्लैक दुपट्टा
ऐश्वर्या ने इस सूट के साथ ब्लैक कलर का सिंपल दुपट्टा लिया था जिस पर लेस का काम किया गया था। अभिषेक बच्चन की बीवी का यह सूट लुक लोगों को उतना पसंद नहीं आया।
Image credits: Our own
Hindi
ज्वेलरी और सूट का कोई मैच नहीं
अपने सिंपल सूट के साथ ऐश्वर्या ने कुंदन हार और बड़ी सी ईयरिंग्स पहनी थीं। मांग टीका का साइज भी काफी बड़ा था, जो इस सूट पर बिल्कुल मैच नहीं कर रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
मेकअप ने कमी को छुपाया
हालांकि ऐश्वर्या राय का यह सूट लुक लोगों को उतना पसंद नहीं आया, लेकिन उनकी खूबसूरती और मेकअप ने उनके इस लुक को संभाल लिया। उन्होंने न्यूड मेकअप किया था रेड लिपस्टिक लगाई थी।
Image credits: Our own
Hindi
कंजी आंखों ने बचाया
जब भी ऐश्वर्या राय की बात आती है, तो उनके आंखों की तारीफ किए बिना कोई रह ही नहीं सकता। इस सिंपल सूट डिजाइन में भी वो अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से लोगों को दीवाना बना रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
आपको कैसा लगा ऐश्वर्या का लुक?
हालांकि ऐश्वर्या के चाहनेवालों को उनका यह सिंपल सूट लुक पसंद आया। लेकिन इस बार भी फैंस निराश हुए जब उन्हें बिना अभिषेक के देखना पड़ा।