Mrs Radhika Ambani बनते ही बदले तेवर, रंग-रूप से साथ यूं दिखाया रुबाब
Other Lifestyle Jul 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
मिसेज अनंत अंबानी का न्यू लुक
आखिरकार राधिका मर्चेंट अब मिसेज अनंत अंबानी बन चुकी हैं। अंबानी परिवार में शामिल होते ही आशीर्वाद सेरेमनी के लिए राधिका की पहली झलक सामने आ गई है।
Image credits: Our own
Hindi
अबू जानी और संदीप खोसला का लहंगा
राधिका का बदला रंग-रूप और रुबाब देखने को मिल रहा है। अपने आशीर्वाद समारोह के लिए, राधिका ने रानी पिंक कलर का अबू जानी और संदीप खोसला का शानदार लहंगा चुना है।
Image credits: Our own
Hindi
आर्टिस्ट जयश्री बर्मन की कलाकारी
राधिका के लुक के लिए अबू जानी संदीप खोसला ने आर्टिस्ट जयश्री बर्मन के साथ मिलकर सबसे अनोखा लहंगा बनाया। स्टाइलिस्ट रिया कपूर के दिमाग के साथ यह एंटिक लहंगा बन सका है।
Image credits: Our own
Hindi
इटेलियन कैनवास पर हैंडपेंट
जयश्री की पेंटिंग को जीवंत बनाने के लिए लहंगे के 12 पैनल में एक स्पेशल इटेलियन कैनवास पर हैंडपेंट किया गया है। जयश्री के पौराणिक सौंदर्य को लहंगे में समेटकर शानदार पीस बना है।
Image credits: Our own
Hindi
इस तरह हुई कढ़ाई
कपल की खुशी को लहंगे में समेटते हुए मानव आकृतियां बनाई गई हैं। साथ ही अनंत के फेवरेट जीव-जंतु जैसे हाथियों के प्रति उनके प्रेम को शुभ और सुंदर संकेत के साथ उकेरा गया है।
Image credits: Our own
Hindi
सोने का जरदोजी वर्क
असली सोने की जरदोजी की सावधानीपूर्वक हाथ की कढ़ाई लहंगे पर की गई है। जयश्री की कला के सबसे जटिल स्थानों पर सेक्विन का एक चमकीला समुद्र बनाया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
सिल्क पर हुआ हैंड वर्क
मास्टर कारीगरों द्वारा सिल्क में पूरी तरह से हाथ से कढ़ाई किए गए ब्लाउज को बुना है। ओवरऑल राधिका का लहंगा नई शुरुआत की खुशी और प्यार से जीने का उत्साह दर्शाता है।