Hindi

मम्मी से चार कदम आगे ईशा अंबानी, पहनी फ्लोरल-एम्ब्रॉयडरी वाली Saree

Hindi

ईशा की रॉयल साड़ी

भाई अनंत अंबानी की वेडिंग से ईशा अंबानी का एक और लुक सामने आ गया है। जिसमें उनका फैशन स्टाइल सबको मात दे रहा है। इस बार मां नीता अंबानी की तरह उन्होंने भी रॉयल साड़ी वियर की है।

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन जरी से सजाई साड़ी

ईशा ने मनीष मल्होत्रा ​​की फ्लोरल साड़ी पहनी है। व्हाइट कलर की साड़ी पर पिंक, ऑरेंज कलर की खूबसूरत फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है। साथ ही बॉर्डर गोल्डन जरी से हाईलाइट है।

Image credits: Our own
Hindi

स्टाइल के लिए चुना गोल्डन दुपट्टा

इस एथनिक साड़ी लुक के लिए ईशा ने गोल्डन दुपट्टे और मैचिंग ब्लाउज को चुना। डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज की स्लीव्स पर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है।

Image credits: Our own
Hindi

एंटिक हीरों से सजा हार

साड़ी लुक को ईशा ने एंटिक हीरों से सजे बड़े नेकलेस संग पूरा किया। जो कस्टम-कट पोर्ट्रेट डायमंड्स के बेस से बना है। मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका और चूड़ियों से लुक पूरा किया।

Image credits: Our own
Hindi

न्यूड-बेस्ड मेकअप

ईशा ने अपने इस लुक को न्यूड-बेस्ड मेकअप के साथ पूरा किया। उनका हैवी गोल्डन दुपट्टा इस लुक में रॉयल और विंटेज लुक ऐड कर रहा था। वह वाकई एक परी की तरह लग रही थीं।

Image credits: Our own

मां हो तो नीता अंबानी जैसी, मेहंदी में किया ये काम, हो रहें चर्चे

कौन हैं किम कार्दशियन, जिसका हाथ पकड़ नीता अंबानी लाई अनंत की शादी में

इस लग्न चढ़ जाएगी हल्दी, चुन लें अनंत की शादी से ये येलो लहंगा-साड़ी

भाई अनंत की शादी में ईशा ने पहना जड़ाऊ हार, 4000 घंटे में हुआ तैयार