भाई अनंत की शादी में ईशा ने पहना जड़ाऊ हार, 4000 घंटे में हुआ तैयार
Hindi

भाई अनंत की शादी में ईशा ने पहना जड़ाऊ हार, 4000 घंटे में हुआ तैयार

ईशा अंबानी का लुक
Hindi

ईशा अंबानी का लुक

अनंत और राधिका की शादी में ईशा अंबानी ने बहुत खूबसूरत लाइट पिंक कलर का लहंगा कैरी किया और उसके साथ डायमंड का हैवी नेकलेस पहना।

Image credits: Instagram
बेहद खास है ईशा अंबानी का नेकलेस
Hindi

बेहद खास है ईशा अंबानी का नेकलेस

ईशा अंबानी ने गुलाबी और सफेद पोर्ट्रेट कट हीरे का जड़ाऊ हार पहना। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नेकलेस को बनाने में चार हजार घंटे का समय लगा है।

Image credits: Instagram
गार्डन ऑफ लव थीम पर बना ईशा का हार
Hindi

गार्डन ऑफ लव थीम पर बना ईशा का हार

ईशा अंबानी के इस रेयर हार को बनाने का काम कांतिलाल छोटेलाल ने किया, जिसकी थीम गार्डन ऑफ लव है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनकट डायमंड से तैयार हुआ ईशा का हार

ईशा अंबानी के इस हार को तैयार करने में सफेद, गुलाबी, नीले, हरे और नारंगी रंग के हीरे लगे हैं और बीच में बड़ा सा दिल के आकार का नीले रंग का हीरा है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैचिंग मांग टीका और चांदबाली से लुक किया पूरा

ईशा अंबानी ने इस रॉयल लुक को पूरा करने के लिए डायमंड के ही मांग टीके को पेयर किया और इसके साथ डायमंड की चांद बालियां और चूड़ियां पहनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में खूबसूरत लगीं ईशा अंबानी

ईशा ने लहंगे के अलावा मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई पेस्टल कलर की हैवी साड़ी भी कैरी की और इसके साथ उन्होंने सेम नेक पीस वेयर किया।  

Image credits: Instagram

नाभि में कौन सा तेल डालना है फायदेमंद, ये 6 तेल है कमाल-बेमिसाल

आखिर क्यों राधिका को अपनी शादी में पहनने पड़े बहन अंजलि के गहने ?

हद से ज्यादा पतली हुईं विद्या बालन,अनंत की शादी में फ्लॉन्ट की रेड लुक

राधिका मर्चेंट ने विदाई में पहना लाल लहंगा, सोने के तार से बना ब्लाउज