अनंत और राधिका की शादी में ईशा अंबानी ने बहुत खूबसूरत लाइट पिंक कलर का लहंगा कैरी किया और उसके साथ डायमंड का हैवी नेकलेस पहना।
ईशा अंबानी ने गुलाबी और सफेद पोर्ट्रेट कट हीरे का जड़ाऊ हार पहना। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नेकलेस को बनाने में चार हजार घंटे का समय लगा है।
ईशा अंबानी के इस रेयर हार को बनाने का काम कांतिलाल छोटेलाल ने किया, जिसकी थीम गार्डन ऑफ लव है।
ईशा अंबानी के इस हार को तैयार करने में सफेद, गुलाबी, नीले, हरे और नारंगी रंग के हीरे लगे हैं और बीच में बड़ा सा दिल के आकार का नीले रंग का हीरा है।
ईशा अंबानी ने इस रॉयल लुक को पूरा करने के लिए डायमंड के ही मांग टीके को पेयर किया और इसके साथ डायमंड की चांद बालियां और चूड़ियां पहनीं।
ईशा ने लहंगे के अलावा मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई पेस्टल कलर की हैवी साड़ी भी कैरी की और इसके साथ उन्होंने सेम नेक पीस वेयर किया।
नाभि में कौन सा तेल डालना है फायदेमंद, ये 6 तेल है कमाल-बेमिसाल
आखिर क्यों राधिका को अपनी शादी में पहनने पड़े बहन अंजलि के गहने ?
हद से ज्यादा पतली हुईं विद्या बालन,अनंत की शादी में फ्लॉन्ट की रेड लुक
राधिका मर्चेंट ने विदाई में पहना लाल लहंगा, सोने के तार से बना ब्लाउज