Hindi

राधिका मर्चेंट ने विदाई में पहना लाल लहंगा, सोने के तार से बना ब्लाउज

Hindi

एक दूजे के हुए अनंत राधिका

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए। 12 जुलाई को उनकी ग्रैंड वेडिंग हुई ।

Image credits: Instagram
Hindi

विदाई में पहना सनसेट थीम लहंगा

राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में तो आइवरी कलर का लहंगा पहना, लेकिन विदाई में उन्होंने सनसेट थीम पर लाल और पीले कलर का हैवी लहंगा कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

19वीं सदी से इंस्पायर्ड है राधिका का लहंगा

राधिका मर्चेंट के ब्लाउज में असली सोने के करचोबी का काम किया गया है, जो 19वीं सदी के उत्तरार्ध की झलक दर्शाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मनीष मल्होत्रा ने किया डिजाइन

राधिका मर्चेंट के इस लहंगे को सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। जिसमें बनारसी ब्रोकेड लहंगे पर हैवी जरी का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल दुपट्टे से किया लुक पूरा

राधिका मर्चेंट ने विदाई लुक को पूरा करने के लिए एक वेलवेट का बॉर्डर वाला दुपट्टा शोल्डर पर कैरी किया और सिर पर एक लाल और गोल्डन कलर की हैवी चुन्नी डाली।

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड एमेरल्ड ज्वेलरी से किया लुक पूरा

राधिका मर्चेंट ने डायमंड का हैवी चोकर सेट पहना। इसके साथ लंबा कुंदन और एमराल्ड का रानी हार कैरी किया। बड़े से झुमके और मांग टीका लगाया।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी की ज्वेलरी को किया रिपीट

राधिका मर्चेंट ने अपनी विदाई में जो ज्वेलरी पहनी है, वही ज्वेलरी उन्होंने अपने फेरों के दौरान भी पहनी थी। उन्होंने अपनी ज्वेलरी में कोई भी चेंज नहीं किया है।

Image Credits: Instagram