Hindi

नवाबी ठाठ से आईं Sara Ali Khan, इठलाकर पहना इतने लाख का लहंगा

Hindi

सारा का एथनिक अटायर

सारा अली खान की खूबसूरती और हसीन अवतार एकबार फिर राधिका और अनंत अंबानी की शादी में देखने को मिला। उनका एथनिक अटायर हर कोई देखता रह गया। 

Image credits: Our own
Hindi

पेस्टल अनार गोटा लहंगा

इस खास दिन के लिए सारा अली खान ने पेस्टल कलर वाला अनार गोटा लहंगा चुना। जिसमें उन्होंने अपना नवाबी स्टाइल शान दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Image credits: Our own
Hindi

किस डिजाइनर का लहंगा

सारा का लहंगा फैशन डिजाइन Simar Dugal ने बनाया है। जबकि स्टाइल करने का काम Tanya Ghavri ने किया है। धागों से बारीक कढ़ाई करके फ्लावर बनाए हैं और बॉक्स डीटेलिंग लेयर दी गई है। 

Image credits: Our own
Hindi

पान नेकलाइन वाला ब्लाउज

लहंगे पर गुलाब के फूलों की खूबसूरत लटकन है। अटायर को मॉर्डन टच देने के लिए सारा ने पान वाली नेकलाइन वाली स्लीवलेस चोली पहनी। दुपट्टे की बॉर्डर पर गुलाबी और गोल्ड गोटा पट्टी रही।

Image credits: Our own
Hindi

लहंगा की कीमत

ब्लश पिंक, गोल्डन और ग्रीन कलर को हाईलाइट करता ये अनार गोटा लहंगा काफी महंगी भी है। जानकारी के मुताबिक सारा के इस ट्रेडिशनल लहंगे को एक लाख 48 हजार रुपये में खरीदा है।

Image credits: Our own

Anant की शादी में Alia ने दिखाया हुस्न, पिंक साड़ी में लूट लीं महफिल

Oops फैशन ब्लंडर! अनन्या-खुशी और शनाया ने एकही दुकान से ले डाले लहंगे

दूल्हे की मां बारात में सजी, 40 दिन में बना जाली Blouse-Silk Ghagra

AR Wedding:नीता-ईशा ने हीरे के हार में दिखाई रईसी, पीछे रह गई बहूरानी