Hindi

दूल्हे की मां बारात में सजी, 40 दिन में बना जाली Blouse-Silk Ghagra

Hindi

खूब सजीं दूल्हे की मां नीता

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज 12 जुलाई को शादी करने वाले हैं। नीता अंबानी अपने बेटे की बारात लेकर रवाना हो गई हैं। बारात में दूल्हे की मां नीता का लुक सबसे शानदार नजर आया।

Image credits: Our own
Hindi

कस्टम रंगघाट घाघरा

इस खास दिन के लिए नीता अंबानी की चॉइस फिर से खूब एंटिक रही। बारात के लिए उन्होंने अबू जानी, संदीप खोसला का कस्टम ‘रंगघाट’ घाघरा चुना।

Image credits: Our own
Hindi

सांस्कृतिक विरासत की झलक

नीता अंबानी के इस आउटफिट पर भारतीय कारीगरों के अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा दिखाई। इस लहंगे से एकबार फिर से नीता ने देश की सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के साथ शेयर है।

Image credits: Our own
Hindi

नीता ने बिखेरी शाही आभा

इस पीच सिल्क घाघरा को विंटेज कांस्य, गुलाबी और पिस्ता हरे रंग के रंगों को ऐड किया गया। यह आउटफिट एक शाही आभा बिखेर रहा था। इसमें नीता किसी क्वीन से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बैकलेस जाली ब्लाउज

लहंगा के साथ नीता अंबानी ने नक्शी और सादी सोने में तैयार बैकलेस जाली ब्लाउज पहना था। साथ ही चांदी के जरदोजी का काम, जिसे स्वारोवस्की क्रिस्टल के चमकदार स्टाइल से बनाया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

सीधा पल्ला स्टाइल

नीता अंबानी ने सीधा पल्ला स्टाइल में शानदार ढंग से इस साड़ी को वियर किया। इस साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी वर्क किया गया था। 

Image credits: Our own
Hindi

40 दिनों में बनी हैंडमेड साड़ी

स्वदेश के मास्टर कारीगरों विजय कुमार और मोनिका मौर्य ने 40 दिनों से अधिक समय में इस हैंडमेड साड़ी को तैयार किया। इसे पेस्टल रंगों में पारंपरिक ‘रंगघाट’ दुपट्टे से जोड़ा गया।

Image credits: Our own

AR Wedding:नीता-ईशा ने हीरे के हार में दिखाई रईसी, पीछे रह गई बहूरानी

Kanwar Yatra 2024 में दूर से चमकेंगी आप, पहनकर जाएं 9 हरी-हरी साड़ियां

जुड़वां का होगा जलवा! जीजू की पार्टी में चुनें Chinki-Minki से 8 लहंगा

28 चौक जाल रंगकट साड़ी में नीता अंबानी, जानें इस रेयर Saree की खासियत