आप प्रिंट वाले घेरदार लहंगा स्कर्ट को भी चुन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप मोनोक्रोम फैब्रिक में ही ब्लाउज और स्कर्ट को चुनें। वहीं दुपट्टे के लिए आप फ्रिल वर्क करवा सकती हैं।
Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi
सितारा वर्क लहंगा डिजाइन
लहंगे के लिए फैंसी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो सितारा वर्क आजकल काफी चलन में है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi
रफल्ड स्टाइल आइवरी लहंगा
दिन की शादियों के लिए इस तरह के रफल्ड स्टाइल आइवरी लहंगा सबसे ज्यादा गर्ल्स की डिमांड में हैं। आप इसमें चाहें तो लटकन, पर्ल या स्टोन वर्क भी करा सकती हैं।
Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi
फ्लोवर प्रिंट ऑर्गेंजा लहंगा
इन दिनों ऐसे फ्लोवर प्रिंट वाले ऑर्गेंजा लहंगा खूब डिमांड में हैं। इसमें आप आप पेस्टल से लेकर आइवरी जैसे कई शेड चुन सकती हैं। साथ में सिंगल कलर की चोली रखकर लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi
हाई स्लिट सिल्वर लहंगा
आजकल ऐसे सिल्वर कलर के इंडो वेस्टर्न लहंगा को काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 2000 से लेकर 4000 तक में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi
मिरर वर्क जॉर्जेट लहंगा
लाइट वेट लहंगा में लुक हैवी रखना है तो आप इस तरह के मिरर वर्क जॉर्जेट लहंगा पहन सकती हैं। लहंगा आपको मार्केट में करीब 1500 से लेकर 15000 तक की रेंज में कई वैराइटी का मिल जाएगा।
Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi
हैवी सीक्विन वर्क लहंगा
शादी में अगर भारी लहंगा पहनना पसंद करती हैं तो आप इस तरह के ट्रेंडिंग हैवी सीक्विन वर्क लहंगा ले सकती हैं। मैटलिक शेड में आने वाले ऐसे कलर के लहंगे आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।