एक गिलास पानी में काली मिर्च और हल्दी पाउडर डालकर उबाल लें। जब यह ठंडा हो जाए तो एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे घर के कोनों में छिड़क दें।
किचन में या नाली के पास जहां से चीटियां आती है, वहां पर थोड़ा सा हल्दी पाउडर छिड़क देने से भी चीटियां वहां से भाग जाती है।
विनेगर की स्मेल चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। आप एक गिलास पानी में एक कप व्हाइट विनेगर डालें। इसमें एक चम्मच नमक मिलाएं और इस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें।
लाल मिर्च की तेज गंध भी चीटियों को पसंद नहीं आती है। ऐसे में जिन जगहों से अक्सर चीटियां निकलती है वहां आप लाल मिर्च डालें या इसे उबालकर इसका स्प्रे तैयार करके छिड़क दें।
चींटियों को पुदीना की तेज गंध नापसंद होती है। पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं और इसे स्प्रे बॉटल में डालकर कोनों में छिड़क दें।
मार्केट में लक्ष्मण रेखा के नाम से एक चॉक आती है, जिसका इस्तेमाल करने से चींटी और कॉकरोच नहीं आते हैं। आप किचन स्लैब या नालियों के आसपास लक्ष्मण रेखा खींच दें।
उन जगहों के आसपास नींबू का रस छिड़कें जहां चींटियां दिखाई देती हैं। नींबू के रस की एसिडिक स्मेल से चींटियां भाग जाती है या मर जाती हैं।