लाल-काली चीटियों ने घर में मचा रखा है आतंक? 7 तरीकों से दूर भगाएं
Hindi

लाल-काली चीटियों ने घर में मचा रखा है आतंक? 7 तरीकों से दूर भगाएं

काली मिर्च हल्दी का करें इस्तेमाल
Hindi

काली मिर्च हल्दी का करें इस्तेमाल

एक गिलास पानी में काली मिर्च और हल्दी पाउडर डालकर उबाल लें। जब यह ठंडा हो जाए तो एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे घर के कोनों में छिड़क दें।

Image credits: Freepik
हल्दी पाउडर छिड़कें
Hindi

हल्दी पाउडर छिड़कें

किचन में या नाली के पास जहां से चीटियां आती है, वहां पर थोड़ा सा हल्दी पाउडर छिड़क देने से भी चीटियां वहां से भाग जाती है।

Image credits: Freepik
नमक-विनेगर का घोल
Hindi

नमक-विनेगर का घोल

विनेगर की स्मेल चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। आप एक गिलास पानी में एक कप व्हाइट विनेगर डालें। इसमें एक चम्मच नमक मिलाएं और इस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें।

Image credits: Freepik
Hindi

लाल मिर्च

लाल मिर्च की तेज गंध भी चीटियों को पसंद नहीं आती है। ऐसे में जिन जगहों से अक्सर चीटियां निकलती है वहां आप लाल मिर्च डालें या इसे उबालकर इसका स्प्रे तैयार करके छिड़क दें।

Image credits: Freepik
Hindi

पुदीना का तेल

चींटियों को पुदीना की तेज गंध नापसंद होती है। पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं और इसे स्प्रे बॉटल में डालकर कोनों में छिड़क दें।

Image credits: Freepik
Hindi

लक्ष्मण रेखा का करें इस्तेमाल

मार्केट में लक्ष्मण रेखा के नाम से एक चॉक आती है, जिसका इस्तेमाल करने से चींटी और कॉकरोच नहीं आते हैं। आप किचन स्लैब या नालियों के आसपास लक्ष्मण रेखा खींच दें।

Image credits: pexels
Hindi

नींबू का रस

उन जगहों के आसपास नींबू का रस छिड़कें जहां चींटियां दिखाई देती हैं। नींबू के रस की एसिडिक स्मेल से चींटियां भाग जाती है या मर जाती हैं।

Image credits: pexels

Nita ambani के 7 आइकॉनिक लुक, अनंत की शादी से पहले हर नजर थीं उनकी ओर

मुहूर्त को लेकर नीता हैं पक्की, ईशा और आकाश की शादी में किये थे ये काम

घर की शांति-सुंदरता को बढ़ाएंगे 6 डेकोर आइटम, तुरंत ऑर्डर कर दें नं.4

Monsoon Skin Care: फेस की चली जाएगी रौनक, चेहरे पर ना लगाएं ये 5 चीजें