Hindi

Monsoon Skin Care: फेस की चली जाएगी रौनक, चेहरे पर ना लगाएं ये 5 चीजें

Hindi

किचन में मौजूद कई चीजों से कर सकते हैं स्किन केयर

किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं जिसकी इस्तेमाल हम स्किन केयर के लिए कर सकते हैं। लेकिन कुछ को अगर डायरेक्ट फेस पर लगाते हैं तो इसके साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नींबू

स्किन को गोरा करने के लिए कई लोग नींबू को डायरेक्ट फेस पर रगड़ते हैं या रस लगाते हैं। इससे स्किन पर रैशेज, एलर्जी या फिर रेडनेस आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

नमक

कई लोग नमक से चेहरे पर स्क्रब करते हैं, जिससे स्किन खराब हो सकती है। स्किन पर खुजली की समस्या हो सकती है। चेहरे पर पपड़ी जमने लगती है।

Image credits: Getty
Hindi

लहसुन का पेस्ट

स्किन को गोरा करने के नाम पर कई लोग लहसुन का पेस्ट चेहरे पर लगाते हैं। यह भी स्किन एलर्जी और सूजन का कारण बन सकता है। कई केस में एक्जिमा भी हो सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को भी डायरेक्ट फेस पर नहीं अप्लाई करनी चाहिए। यह चेहरे पर पिम्पल्स और एक्ने की वजह बन सकती है। आप इन सब चीजों को किसी चीज में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सरसो का तेल

चेहरे पर सरसो का तेल लगाने से स्किन काली हो सकती है। लाल दाने और एक्ने निकल सकते हैं। चेहरा चिपचिपा हो सकता है। इसलिए डायरेक्ट इसे फेस पर बिल्कुल ना लगाएं।

Image credits: social media

आग से तपने लगते हैं तलवे, तो इन 6 नुस्खे से शांत करें जलन

शिव शक्ति पूजा में ईशा अंबानी विंटेज लहंगा में लगीं देवी स्वरूपा

अरबों की मालकिन, लेकिन नानी के गहने पहन श्लोका ने दिखाया जलवा

ईशा अंबानी के 'जड़ाऊ' हेयरपिन में क्या है खास, जिसके हो रहे हैं चर्चे