Hindi

घर की शांति-सुंदरता को बढ़ाएंगे 6 डेकोर आइटम, तुरंत ऑर्डर कर दें नं.4

Hindi

बुद्ध भगवान की प्रतिमा

अपने घर के एंट्रेंस पर या किसी कॉर्नर पर आप एक बड़ी सी बुद्ध की मूर्ति रख सकते हैं। यह शांति का प्रतीक होती है और घर में बहुत खूबसूरत भी लगती है।

Image credits: Freepik
Hindi

योग फिगर्स

खुद को मोटिवेट करने के लिए और अपने एक्सरसाइज रूम को डेकोरेटिव बनाने के लिए आप योगा फिगर्स या स्चेयू भी घर पर रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फेंगशुई कछुआ

पीतल का फेंगशुई कछुआ भी घर में बहुत खूबसूरत लगने के साथ ही वस्तु के हिसाब से बहुत लाभकारी माना जाता है। आप फेंगशुई कछुआ में अपनी विश लिख कर उत्तर दिशा में ही रखें।

Image credits: social media
Hindi

7 घोड़ों की दौड़ती तस्वीर

अपने ड्राइंग रूम में अगर आप बड़ी सी तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो वस्तु के अनुसार 7 सफेद घोड़े की दौड़ती हुई तस्वीर जरूर लगाएं। इससे कारोबार में तरक्की होती है।

Image credits: social media
Hindi

राधा कृष्ण की मूर्ति

बेडरूम में अगर राधा कृष्ण की मूर्ति लगाई जाए, जिसमें राधा जी कृष्ण जी के कंधे पर सिर रखी हो, तो इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता हैं।

Image credits: social media
Hindi

जेड़ प्लांट

घर में डेकोरेटिव प्लांट लगाने के लिए आप जेड का पौधा लगाएं। यह बहुत लाभकारी माना जाता है और इसमें लक्ष्मी का वास होता हैं। इसे घर में लगाने से घर में बरकत होती है।  

Image credits: Wikipedia

Monsoon Skin Care: फेस की चली जाएगी रौनक, चेहरे पर ना लगाएं ये 5 चीजें

आग से तपने लगते हैं तलवे, तो इन 6 नुस्खे से शांत करें जलन

शिव शक्ति पूजा में ईशा अंबानी विंटेज लहंगा में लगीं देवी स्वरूपा

अरबों की मालकिन, लेकिन नानी के गहने पहन श्लोका ने दिखाया जलवा