नीता अंबानी बनारसी साड़ियों की शौकीन हैं। अनंत अंबानी की शादी के दिन उनकी पहली तस्वीर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की 28 चौक जाल रंगकट बनारसी साड़ी में सामने आई। यह साड़ी बेहद खास है।
Image credits: Instagram/AmbaniUpdate
Hindi
साड़ी को बनाने में लगता है छह महीने का वक्त
रंगकट बनारसी साड़ी बनाने में छह महीने का वक्त लगा। इस साड़ी को सभी कारीगर नहीं बुन पाते हैं। देश में कुछ गिने-चुने कारीगर ही है जो इस साड़ी की बुनाई कर पाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारस की समृद्ध विरासत की पहचान ये साड़ी
बनारसी साड़ी बनारस की विरासत की पहचान है। 28 चौक जाल रंगकट बनारसी साड़ी बेहद खास होता है। चुनिंदा कारीगरों के हाथों के जादू से ये साड़ी बनती है और पहनने वाला भी खास होता है।
Image credits: instagram
Hindi
असली जरी से सजी ये साड़ी
इस साड़ी में कई तरह के कलर और पैटर्न का इस्तेमाल किया जाता है। असली जरी वर्क से सजे इस साड़ी में ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज, पिंक समेत कई कलर को जोड़ा गया है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर की साड़ी
साड़ी पर चौड़ी पट्टी का गोल्डन बॉर्डर बनाया गया है। इसके बाद लेस जोड़ा गया है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ नीता अंबानी ने इस साड़ी को पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
झुमका और बिंदी में नीता अंबानी
नीता अंबानी इस खूबसूरत साड़ी के साथ बालों में गजरा, बिंदी जोड़ा है। इसके साथ झुमका से लुक कंप्लीट किया है। ज्यादा ज्वेलरी ना पहनकर नीता ने इस साड़ी की खूबसूरती को फ्लॉन्ट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
आज होगी अनंत राधिका की शादी
आज अनंत-राधिका की शादी का दिन। आज दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। भव्य समारोह में दोनों सात फेरे लेंगे।