Hindi

Kanwar Yatra 2024 में दूर से चमकेंगी आप, पहनकर जाएं 9 हरी-हरी साड़ियां

Hindi

बूटी गोल्डन वर्क मेहंदी साड़ी

इस मेहंदी ग्रीन कलर की साड़ी पर गोल्डन कलर का बूटी और बॉर्डर वर्क है। बॉर्डर और पल्लू पर गोल्डन कलर का ही फ्लोरल प्रिंट पैटर्न बना हुआ है, जिससे यह साड़ी ज्यादा रिच लुक दे रही है। 

Image credits: malaika arora/instagram
Hindi

मिरर बॉर्डर वर्क साड़ी

इस तरह की मिरर बॉर्डर वर्क साड़ी को आप सावन के साथ-साथ वेडिंग फंक्शन या फिर ऑफिस पार्टी में भी कैरी करके जा सकती हैं। डार्क शेड के साथ इस साड़ी में आपको एथनिक डीवा लुक मिलेगा।

Image credits: masaba/instagram
Hindi

प्लेन गोल्डन बॉर्डर साड़ी

पेस्टल शेड साड़ियों की शौकीन हैं तो इस तरह की प्लेन गोल्डन बॉर्डर साड़ी चुनें। ऐसी साड़ी को आप प्लेन ग्रीन या फिर गोल्डन सादा ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क शिफॉन साड़ी

फैंसी के बजाए लाइटवेट साड़ी पहनना चाहती हैं, तो सिंपल डिजाइन की साड़ी को ले सकती हैं। ऐसी थ्रेड वर्क शिफॉन साड़ी स्मार्ट लुक देगी। इसे गोल्डन ज्वैलरी के साथ पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लॉक वर्क पिस्ता ग्रीन साड़ी

ऑकेजनल वियर के अलावा यह साड़ी रेगुलर वियर के लिए भी परफेक्ट है। इस तरह की ब्लॉक वर्क पिस्ता ग्रीन साड़ी आपको कॉटन फैब्रिक में भी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन टिश्यू साड़ी

सावन में पहनने के लिए इस तरह की ग्रीन टिश्यू साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी। ये काफी लाइट वेट होती हैं और इनको कैरी करना भी आसान होता है। साथ ही ये पहनने पर ग्रेसफुल लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी ग्रीन साड़ी

गोल्डन फ्लोरल प्रिंट और बॉर्डर स्टाइल में आप बनारसी ग्रीन साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां आपको रॉयल लुक देगी। साथ ही इसे पहनकर आपको एकदम क्वीन टाइप फीलिंग आएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क साड़ी

सोनाक्षी की ये पैरेट कलर की सीक्विन वर्क साड़ी कमाल की लग रही है। इसके साथ उन्होंने हॉट लुक के लिए ट्यूब ब्लाउज वियर किया है। आप चाहें तो सादा कट स्लीव ब्लाउज चुनें।

Image credits: sonakshi sinha/instagram

जुड़वां का होगा जलवा! जीजू की पार्टी में चुनें Chinki-Minki से 8 लहंगा

28 चौक जाल रंगकट साड़ी में नीता अंबानी, जानें इस रेयर Saree की खासियत

लाल-काली चीटियों ने घर में मचा रखा है आतंक? 7 तरीकों से दूर भगाएं

Nita ambani के 7 आइकॉनिक लुक, अनंत की शादी से पहले हर नजर थीं उनकी ओर