Hindi

AR Wedding:नीता-ईशा ने हीरे के हार में दिखाई रईसी, पीछे रह गई बहूरानी

Hindi

अनंत की शादी में बन ठन कर तैयार हुई नीता

अनंत अंबानी की शादी की रस्म शुरू हो चुकी है। बेटे की शादी में नीता अंबानी बन ठन कर तैयार हो गई है। उन्होंने अपने बेटे को ट्यूनिंग करते हुए लहंगे का कलर रखा।

Image credits: Our own
Hindi

रंगघाट घाघरा में नीता

नीता अंबानी ने फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कस्टम ‘रंगघाट’ घाघरा में बारात में हिस्सा लिया। पीच कलर के घाघरा पर जरी और सीक्वेंस का कमाल का काम किया गया है। ड

Image credits: Our own
Hindi

डायमंड हार और चूड़ी

उन्होंने इस खूबसूरत लहंगा को कंप्लीमेंट करने के लिए 4 लेयर डायमंड हार पहना। जिसमें पीच कलर का कीमती पत्थर भी जोड़ा गया था। बड़ी सी ईयरिंग्स और डायमंड कंगन से लुक को पूरा किया था।

Image credits: Our own
Hindi

ईशा अंबानी का कहर लुक

छोटे भाई अनंत की शादी में ईशा अंबानी सबसे अलग लग रही थीं। पिंक कलर के लहंगे के साथ उन्होंने जिस तरह की ज्वेलरी चुनी थी वो विस्मित करने वाली थी।

Image credits: Our own
Hindi

रेयर डायमंड वाली ज्वेलरी में ईशा

उनका नेकलेस रेयर पिंक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज डायमंड से बना हुआ है। Kantilal Chhotalal के गार्डन ऑफ लव से इस नेकलेस को लिया गया है। ईयरिंग्स और मांग टीका के साथ इसे जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका ने पहना पिंक लहंगा और चोकर

वहीं देवर की शादी में श्लोका पिंक कलर के लहंगे के साथ डायमंड और एमराल्ड की ज्वेलरी जोड़ी। हालांकि ईशा और नीता अंबानी की तरह उनका गहना ज्यादा हैवी नहीं था। लेकिन उनपर सूट कर रहा था।

Image credits: Our own
Hindi

नीता अंबानी लगी महारानी जैसी

बेटे अनंत की बारात में नीता अंबानी ने महफिल लूट ली ये कहना गलत नहीं होगा। हर बार अपने लुक से चौकाने वाली नीता इस बार महारानी की तरह अपने बेटे की बारात निकाली हैं। 

Image credits: Our own

Kanwar Yatra 2024 में दूर से चमकेंगी आप, पहनकर जाएं 9 हरी-हरी साड़ियां

जुड़वां का होगा जलवा! जीजू की पार्टी में चुनें Chinki-Minki से 8 लहंगा

28 चौक जाल रंगकट साड़ी में नीता अंबानी, जानें इस रेयर Saree की खासियत

लाल-काली चीटियों ने घर में मचा रखा है आतंक? 7 तरीकों से दूर भगाएं