Oops फैशन ब्लंडर! अनन्या-खुशी और शनाया ने एकही दुकान से ले डाले लहंगे
Hindi

Oops फैशन ब्लंडर! अनन्या-खुशी और शनाया ने एकही दुकान से ले डाले लहंगे

गोल्डन धारीदार लहंगा
Hindi

गोल्डन धारीदार लहंगा

अनन्या पांडे ने अनंत और राधिका की शादी के लिए गोल्डन कलर का धारीदार डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना। टाइगर प्रिंट जैसे इस लहंगे के साथ उन्होंने नूडल स्ट्रैप वाला ब्लाउज वियर किया। 

Image credits: Our own
अनंत ब्रिगेड में अनन्या
Hindi

अनंत ब्रिगेड में अनन्या

अनन्या के इस ब्लाउज पर पीछे नेट पैटर्न था जिसपर अनंत ब्रिगेड लिखा था। जिससे साफ था कि वो लड़के वालों की साइड हैं। हालांकि उनके जैसा ही लहंगा खुशी कपूर भी पहनकर पहुंच गईं।

Image credits: Our own
टील ग्रीन लहंगा
Hindi

टील ग्रीन लहंगा

येलो कलर के लहंगे में दिखाई दी अनन्या की तरह ही उनकी दोस्त खुशी कपूर ने बिल्कुल ठीक वैसा ही टील ग्रीन लहंगा कैरी किया। इसका सेम प्रिंट और सेम फैब्रिक था, सिर्फ कलर का अंतर रहा।

Image credits: Our own
Hindi

सहेली से की ट्विनिंग

यहां तक तो लोगों को लगा शायद ये दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं तो उन्होंने इस शादी में ट्विनिंग का प्लान बनाया होगा। लेकिन बात यहीं तक नहीं रूकी शनाया कपूर भी इनके पीछे-पीछे आ गईं।

Image credits: Our own
Hindi

शनाया भी पीछे-पीछे

खुशी कपूर और अनन्या पांडे की तरह ही बिल्कुल ऐसा ही ब्लू शेड लहंगा शनाया कपूर ने चुना। जिसमें देखकर सब उनको हैरान रह गए। इन तीनों के सीक्वेंस लहंगे आगे-पीछे, ऊपर-नीचे से सेम थे।

Image credits: Our own
Hindi

क्यों पहने ऐसे कपड़े?

दरअसल मामला ये रहा कि तीनों ने अपने लहंगे एक ही जगह से कस्टमाइज कराए थे। साथ ही लड़के वालों की गर्ल ब्रिगेड को ये तीनों फ्लॉन्ट कर रही थीं। इसकी वजह से सब सेम टू सेम रहा। 

Image credits: Our own

दूल्हे की मां बारात में सजी, 40 दिन में बना जाली Blouse-Silk Ghagra

AR Wedding:नीता-ईशा ने हीरे के हार में दिखाई रईसी, पीछे रह गई बहूरानी

Kanwar Yatra 2024 में दूर से चमकेंगी आप, पहनकर जाएं 9 हरी-हरी साड़ियां

जुड़वां का होगा जलवा! जीजू की पार्टी में चुनें Chinki-Minki से 8 लहंगा