Hindi

Anant की शादी में Alia ने दिखाया हुस्न, पिंक साड़ी में लूट लीं महफिल

Hindi

दूल्हे राजा बनें अनंत अंबानी

अनंत अंबानी और राधिका शुक्रवार को एक दूजे के हो जाएंगे। मां नीता अंबानी ने अपने लाडले का नजर उतार बारात रवाना किया। इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे और नजर आलिया पर टिक गई।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

रणबीर संग आलिया

आलिया भट्ट अपने हमसफर रणबीर कपूर के साथ पोज देती नजर आईं। व्हाइट शेरवानी में रणबीर जहां हैंडसम हंक लग रहे थें, वहीं आलिया पिंक साड़ी में लोगों का दिल चुरा रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक बनारसी सिल्क साड़ी

आलिया भट्ट ने अनंत और राधिका की शादी के लिए पिंक कलर का बनारसी सिल्क साड़ी चुना। साड़ी पर गोल्डन जरी का खूबसूरत काम किया गया था। बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया था। 

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

आलिया भट्ट ने अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए ट्यूब ब्लाउज चुना। ब्लाउज पर गोल्डन  जरीदोजी काम किया गया था। 

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

एमराल्ड डायमंड ज्वेलरी

ट्रेडिशनल+ मॉर्डन लुक को पूरा करने के लिए आलिया भट्ट ने एमराल्ड डायमंड हैवी ज्वेलरी चुना था। गले में चोकर, हैवी ईयरिंग्स और माथे पर झुमका उनको नई नवेली दुल्हन सा लुक दे रही थी। 

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

डायमंड रिंग्स और कंगन

राहा की मम्मी ने अपने 16 श्रृंगार में डायमंड बिग रिंग और कंगन पहना था। जो काफी सुंदर लग रहा था। 

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

मिनिमल मेकअप

आलिया भट्ट ने साड़ी और ज्वेलरी को फ्लॉन्ट करने के लिए मेकअप को मिनिमल रखा था। लाइट पिंक लिपस्टिक और स्मोकी आइज के साथ वो ज्यादा हसीन लग रही थीं।

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

बालों में गजरा

ऐसा हो ही नहीं सकता कि ट्रेडिशनल लुक को बिना गजरे के पूरा किया जाए। आलिया ने बन बनाकर गजरा लगाया था। उनका पूरा लुक वाऊ था। आप भी उनके लुक को वेडिंग के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram / aliaabhatt

Oops फैशन ब्लंडर! अनन्या-खुशी और शनाया ने एकही दुकान से ले डाले लहंगे

दूल्हे की मां बारात में सजी, 40 दिन में बना जाली Blouse-Silk Ghagra

AR Wedding:नीता-ईशा ने हीरे के हार में दिखाई रईसी, पीछे रह गई बहूरानी

Kanwar Yatra 2024 में दूर से चमकेंगी आप, पहनकर जाएं 9 हरी-हरी साड़ियां