Hindi

Radhika Merchant का महारानी Bridal Look, इतना रॉयल कि अब तक सब था फीका

Hindi

राधिका का फर्स्ट वेडिंग लुक

अनंत अंबानी की दुल्हनिया और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का फर्स्ट वेडिंग लुक सामने आ गया है। दुल्हन बनी राधिका इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

इस कलर का पहना लहंगा

राधिका मर्चेंट के ब्राइडल लुक का हर किसी को इंतजार था और ये अब सामने आ चुका है। आइवरी और रेड कलर जोड़े में राधिका इतनी सुंदर लग रही हैं कि उनसे आंखें हटाना मुश्किल हो रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

हीरा-पन्ना की पहनी हैवी जूलरी

राधिका ने अपनी शादी पर फुल टू गुजराती स्टाइल चुना है। ट्रेडीशनल रेड एंड आइवरी शेड लहंगा के साथ उन्होंने हीरा-पन्ना की हैवी जूलरी पहनी है। जिसमें वो किसी रॉयल रानी सी लग रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लहंगे में लगा लाल सिल्क

आप भी देख सकते हैं कि लहंगे पर कैसे फ्लोरल बूटी सजाई हैं। स्टोन के साथ-साथ तांबा टिक्की और लाल सिल्क का भी इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

5 मीटर का लंबा वेल

इस लहंगे में 5 मीटर का हेड वेल है। साथ ही लहंगे में स्टोन के साथ जरदोजी की हैंडएम्ब्रॉइडरी की गई है। वहीं टिश्यू फैब्रिक का दुपट्टा बना है।

Image credits: Our own
Hindi

किस डिजाइनर ने बनाया लहंगा?

आपको बता दें कि राधिका मर्चेंट के इस ब्राइडल लुक को डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला की जोड़ी ने ही तैयार किया है। इस लहंगे को ट्रेडिशनल गुजराती स्टाइल में बनाया गया है।

Image credits: Our own

नवाबी ठाठ से आईं Sara Ali Khan, इठलाकर पहना इतने लाख का लहंगा

Anant की शादी में Alia ने दिखाया हुस्न, पिंक साड़ी में लूट लीं महफिल

Oops फैशन ब्लंडर! अनन्या-खुशी और शनाया ने एकही दुकान से ले डाले लहंगे

दूल्हे की मां बारात में सजी, 40 दिन में बना जाली Blouse-Silk Ghagra