Hindi

भाभी राधिका और ननद ईशा का ब्राइडल लुक एक जैसा! 5 Points में जानें कैसे

Hindi

मिसेज अंबानी बनीं राधिका

आखिरकार राधिका मर्चेंट अब मिसेज अनंत अंबानी बन ही गई हैं। उनका ब्राइडल लुक देखते ही सब उनपर फिदा हो गए हैं। शादी के दिन के लिए उन्होंने अब तक का सबसे रॉयल लुक चुना है। 

Image credits: Our own
Hindi

6 साल पुराना लुक आया याद

गुजराती ब्राइड बनकर सामने आईं राधिका का शाही महारानी अवतार दिल छू लेने वाला है। हालांकि ये कहीं ना कहीं 6 साल पुराने ईशा अंबानी के ब्राइडल लुक की याद दिला रहा है। जानें क्यों?

Image credits: Our own
Hindi

6 साल पहले बना लहंगा

12 दिसंबर 2018 को बिज़नेसमैन आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली ईशा अंबानी ने अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ वेडिंग लहंगा पहना था। 

Image credits: instagram
Hindi

सेम डिजाइनर का लहंगा

अब राधिका ने भी इस खास दिन के लिए अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ लहंगा ही पहना हैा। जिसे अबू संदीप ने गुजराती परंपरा की 'पानेतर' की तरह ही बनाया है।

Image credits: Our own
Hindi

2 रंगों का किया इस्तेमाल

अबू जानी ने इस लहंगे को आइवरी शेड में 16-पैनल वाले घाघरे और लाल दुपट्टे के साथ डिजाइन किया था। हाथ की कशीदाकारी कढ़ाई के साथ जरदोजी, वसली और नक्काशी का काम किया था।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी और लाल रंग

राधिक के ब्राइडल जोड़े के लिए आइवरी और लाल रंग का इस्तेमाल होता है। जो इसे पूरी तरह से इन्हीं 2 रंग से बनाया गया है। वहीं रिया कपूर ने उनको गुजराती ब्राइड के रूप में सजाया है।

Image credits: instagram
Hindi

20 मीटर लम्बी ट्रेल

ईशा के लहंगे की हर फूल, जाली को क्रिस्टल, सेक्विन के साथ हाइलाइट किया था। इसे हाफ स्लीव्स ब्लाउज और एक ट्यूल दुपट्टा के साथ स्टाइल किया था। इसमें 20 मीटर लम्बी ट्रेल की गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

80 इंच की डिटैचेबल ट्रेल

राधिका के लहंगे में भी हाफ स्लीव्स ब्लाउज और एक ट्यूल दुपट्टा था। साथ में 5 मीटर मैचिंग वेल और डिटैचेबल ट्रेल 80 इंच की है, जिस पर जरदोजी का काम हुआ है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ऐसी थी जूलरी

दूसरे दुपट्टे के जरदोसी बॉर्डर के साथ रेड एंड वाइट कॉम्बो बहुत ही शानदार लग रहा था। जूलरी में डायमंड चोकर, दो रानी हार, झुमके, मिलान मांग टीका, हाथ फूल और चूड़ियों पहनी थीं।

Image credits: instagram
Hindi

हीरे और पन्ना की जूलरी

लहंगे पर हैंड एम्ब्रॉयडरी से फ्लॉवर बूटियां, स्टोन, सेक्विन, तांबा टिक्की और लाल रेशम वर्क है। जूलरी में हीरों का पांच लेयर वाला रानी हार, पन्ना पेंडेंट, मांग टीका और हाथ फूल पहने।

Image credits: Instagram

अनंत की शादी में कियारा पर लट्टू हुए सिद्धार्थ, लहंगा-चोली ने लूटा दिल

Radhika Merchant का महारानी Bridal Look, इतना रॉयल कि अब तक सब था फीका

नवाबी ठाठ से आईं Sara Ali Khan, इठलाकर पहना इतने लाख का लहंगा

Anant की शादी में Alia ने दिखाया हुस्न, पिंक साड़ी में लूट लीं महफिल